जब पहचान जनित मुद्दे राजनीती के विमर्श के केंद्र में आएंगे
जब पहचान जनित मुद्दे राजनीती के विमर्श के केंद्र में आएंगे , तबतक नेता गण जीतेंगे और जनता हारेगी योगी आदित्यनाथ जब से मुख्यमंत्री बने तबसे वह शुद्ध गवर्नन्स मुद्दे पर अपने को संलग्न किया। परन्तु गोरखपुर हस्पताल के हादसे के बहाने जब व्यस्था की पोल खुली उसके बाद घबराकर वह भी पहचान की राजनीती के दरबे में आ घुसे। जैसा की पहले मैंने लिखा जब जब बुनियादी सवालों पर सरकारें फ़ैल होती है तब वे पहचान के मुद्दे को उभारती है , जब जब विपक्ष व्यस्था की विरुपताओ को उभारकर सरकारों को एक्सपोज करने में विफल होते है तब तब वे भी पहचान मुद्दे का सहारा लेते है। जन्मास्ठमी पर थानों में लाउडस्पीकर बजाने पर योगी ने बयां देकर यही साबित किया। योगी ने यहाँ एक तीर से दो निशाने साढ़े। उन्होने मस्जिदों में लाउडस्पीकर से जोड़कर जन्माष्ठमी पर्व पर बजने वाले संगीत का उदहारण देकर विपक्ष के M Y समीकरण को तोड़कर आमने सामने लाने का प्रयास किया। आखिर वह दिन कब आएगा जब सभी पार्टियों द्वारा किया जाने वाले पहचान की राजनीती पर संवैधानिक अंकुश प्रतिपादित होगा। आखिर जब यह होगा तभी जनता की जीत होगी तभी लोकतंत्र जीतेगा और नेतातंत्र हारेगा।
No comments:
Post a Comment