वैसे तो हर व्यक्ति के अपने अपने फील्ड में अपना रोल मॉडल या प्रेरित करने वाला कोई महान शक्शियत होता है / परन्तु हमेशा से और आज भी यह विमर्श का एक बड़ा बिंदु है की समाज में सबसे ज्यादा योगदान देना वाला शख्सियत किस फील्ड का व्यक्ति माना जाना चाहिए / राजनीती, जनांदोलन, समाज सेवा , पर्यावरण संरक्षण,उद्यमिता,कलाकार,लेखक, खिलाडी वगैरह / परन्तु हम राजनीती और राजनितिक आंदोलन से जुड़े व्यक्ति को ही ज्यादा सामाजिक सम्मान देते है यह एक हकीकत है या दुर्भाग्य से एक स्थापित परिपारटी रही है / परन्तु महात्मा गांधी एक राजनितिक व्यक्ति होते हुए निर्विवाद रूप से महान शख्सियत थे जिनसे मै भी सहमत हु / परन्तु मै एक बात कहना चाहूंगा की उपन्यास सम्राट प्रेमचंद मेरे लिए महात्मा से भी बड़े शक्शियत थे / मैंने उनसे बड़ा सामाजिक क्रन्तिकारी नहीं देखा / हो सकता है मेरी लेखन और पत्रकारिता से पृष्ठभूमि होने के वजह से प्रेमचंद के प्रति सम्मान ज्यादा हो / परन्तु जिस परिवेश, पृष्टभूमि, परिश्थिति और परिदृश्य में प्रेमचंद ने जो कालजयी रचनाओ का अनवरत सिलसिला जारी रखा वह अगले कई शताब्दियों तक भारतीय समाज की जीती जागती तस्वीर का अवलोकन करता रहेगा / आज उनकी जयंती पर शत शत नमन
No comments:
Post a Comment