Saturday, October 4, 2014

नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व का चार्म ये है वे कई नीरस सार्वजनिक मुद्दो को भी अपनी वाक्शैली और कार्यशैली से रोचक बना देते है / वर्षो से उपेच्छित हमारा सबसे पुराना और सबसे व्यापक संचार माध्यम रेडियो को उन्होंने अपने आज के उद्बोधन से रोचक बनाने का काम किया / आज के अपने उद्बोधन के बहाने उन्होंने इस इंस्टेंट मास्स मीडिया के जरिये उन्होंने खाटी गाव वालो को अपने से कनेक्ट करने का प्रयास किया / उन्हें मै यह सलाह देना चाहूंगा की जो वह देश में स्मार्ट सिटी विकसित करने की बात सोच रहे है उससे पहले वह देश में 6 लाख स्मार्ट गाव बनाने की परिकल्पना पर काम करे / मतलब गावो में सभी घरो में द्वार, आँगन, बारी झाड़ी और पशु स्थल की विधिवत व्यस्था से सुसज्जित बस्ती , चारागाह , बगीचा , खेत सड़क , हाट , स्कूल ; अस्पताल और सामुदायिक भवन से युक्त देश के हर गाव का एक नक्शा बने और सभी गावो की एक तरह से redesigning हो जो एक तरह से प्राकृतिक गाव लगे न की हरियाणा दिल्ली के गावो की तरह तंग बस्ती। आज भारत के गाव घटिया तंग शहर के रूप में तब्दील होते जा रहे है / मुझे लगता है इस इस योजना को निर्मल भारत अभियान से जोड़ा जाना चाहिए

No comments:

Post a Comment