Tuesday, November 4, 2014

कभी कभी यूपीए सरकार के कार्यकाल में भी वित्त मंत्री विदेश यात्रा फाइव स्टार पार्टी पर रोक लगाकर मितव्ययिता का स्वांग करते रहते थे / उसी को एनडीए के होनहार वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी दोहराया है / वित्त मंत्री को वास्तव में बचत करनी है तो उन्हें इसी लगत पर उत्पादकता बढ़ने का प्रयास करना चाहिए, ओवर स्टाफिंग और अंडर स्टाफिंग के बीच संतुलन लाना चाहिए / कॉन्ट्रैक्ट के जरिये सभी खाली पदो को भरकर सरकार की प्रोडक्टिविटी बढ़ानी चाहिए / देश के 70 प्रतिशत नौकरशाही की परफॉरमेंस ऑडिट करनी चाहिए/ कर चोरी, कर विवाद पर रोक लगाकर कर दायरा बढ़ने के सभी जरूरी उपायों के लाने के प्रयास करने चाहिए/ जो सीएजी सरकार के राजस्व घाटे के कारको को बेनकाब करता है उसको जेटली नसीहत देते है और थोड़े मोडे खर्चे काम करने की महज पोस्टरिंग करते है / हर साल सार्वजनिक भवनो के मेंटेनेंस क्यों होते है जिनपर अरबो खर्च किये जाते है / केवल विदेश यात्रा पर रोक लगाने से नहीं होगा

No comments:

Post a Comment