Tuesday, November 4, 2014

प्रधानमंत्री पत्रकारों से मिलने गए तो जिन पत्रकार ने उनके साथ अपनी फोटो खीचने में गौरव महसूस किया वे चले गए , अवसर सबके लिए था, छोटे बड़े पत्रकार संपादक फोटोग्राफर सबके लिए अवसर था , इसमें किसी तरह का छोभ और ईर्ष्या का भाव आना भी ओछेपन का प्रतिक है/ प्रधानमंत्री इतने दिनों बाद पत्रकारों से मिले तो कई रैकटीअर पत्रकार मिल लिए / पब्लिक लाइफ में व्यकति कई बार अपराधियो , दलालो, माफियाओं से भी मिलते दीखते है तो उस समय पार्टी नेताओ को भी बुरा लगता है / परन्तु इसमें किसी तरह का मन मैला होना भी कुत्सित व्यक्तित्व का परिचायक है

No comments:

Post a Comment