काला धन उत्पन्न न हो उसके फंडामेंटल्स पर काम करना ज्यादा महत्वपूर्ण है , न की कुछ लोगो के नाम जारी करना / अगर नाम जारी करना भी है तो उसमे सबके नाम चाहे राजनितिक व्यकति हो या बिजनेस के जारी होने चाहिए / और यह नहीं समझे के जिनके नाम आ गए बस वही काला धनार्थी है / इसमें कई लोग शामिल है और वे भविष्य के काला धनार्थी बनने वाले है / समूची कर मशीनरी और उसका ढांचा तथा वित्तीय लेनदेन की तकनीक पूर्ण तौर चौबंद नहीं होगी तब तक काल धन उत्पन्न होता रहेगा / बिना वाउचर के सामान खरीद कर हम खुद काला धन बनाते है / समूचा रियल एस्टेट का कारोबार , राजनितिक दलो के चुनाव प्रचार , नए नए शिक्षा और स्वस्थ संस्थान काला धन के बुनियाद पर ही देश में पनप रहे है / विगत में मीडिया ; सिनेमा और शेयर बाजार में भी काला धन ही लगता था पर इनमे अब काफी लगाम लग गयी है / अभी मीडिया में मंदी क्यों है क्योकि इसमें काला धन का आगमन अब मुश्किल हो गया है पर बताया जाता है की फिल्म उद्योग में अभी भी किसी न किसी रूप में अंडरवर्ल्ड का निवेश हो रहा है
No comments:
Post a Comment