मैंने कई बार यह लिखा है और अपनी पत्रिका का अंक भी निकला है की सरकारों का आना और जाना लगा रहता है पर सिस्टम का फ़ण्डामेंटनल्स वही रहता है , यहाँ तक की नीतियों का मूल स्वरुप भी वही रहता है/ मोदी सरकार के आने के पीछे पिछली सरकार में कमरतोड़ महंगाई एक बहुत बड़ा कारन था , पर नयी सरकार भी पिछली सरकार से कोई अलग तरह की पहल नहीं दिखा रही है / यह सरकार भी नयी फसल सीजन का ही इंतजार कर रही है/ महनगाई पर तात्कालिक लगाम आयत प्रतिबंद्ध के जरिये तो हो सकती है पर इसका स्थायी समाdhhan तो तभी होगा जब हर कृषि जिंसों का आप न्यूनतम और अधिकतम कीमत तय करेंगे और इसे लागू करने के लिए fci NAFED के मार्किट इंटरवेंशन मैकेनिज्म का इस्तेमाल करेंगे, इससे किसानो को उचित कीमत सुनिश्चित होगी साथ ही ऑफ सीजन में कीमते FCI और नफेड बाजार में सप्लाई बढाकर नियंत्रित होगी / दिक्कत है की जिन्हे सत्ता मिलती है उन्हें अक्ल नहीं होती और जिन्हे अक्ल होती है उन्हें सत्ता नही मिलती
No comments:
Post a Comment