Thursday, February 4, 2021

अभिजीत बनर्जी का नोबल विजित होना

 अभिजीत बनर्जी का नोबल विजित होना

मनोहर मनोज 
कल के दिन सभी भारतीयों को  जिस खबर ने बेहद गुदगुदाया वह था 58 वर्षीय भारतीय अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का इस साल का अर्थशास्त्र का नौबल पुरस्कार जीतना। अभिजीत बनर्जी को यह पुरस्कार उनकीे फ्रांसीसी अमेरिकी अर्थशास्त्री पत्नी एस्थर डूफ्लो और माइकल क्रेमेर के साथ संयुक्त रूप से मिला। नौबल कमेटी ने इन तीनों शख्सियतों को अर्थशास्त्र के नौबल से नवाजे जाने की जो वजह बतायी वह ये थी कि  इन अर्थशास्त्रियों द्वारा विकासवादी अर्थशास्त्र के अध्ययन को बढावा देने की निरंतर पहल की गई। दूसरा इन अर्थशास्त्री त्रय द्वारा वैश्विक निर्धनता को लेकर दुनिया के कई देशों में नमूने सर्वेक्षण के जरिये सामाजिक आर्थिक विकास के कार्यक्रमों के प्रभावों की असलियत का पता लगाया गया। अर्थशास्त्र के इस नौबल पुरस्कार के मिलने की जो ये वजहें बतायी गईं उससे यह पता चलता है कि इस पुरस्कार का एक भारतीय बंगाली अर्थशास्त्री द्वारा जीता जाना तो भारत के लिए बेहद गौरवपूर्ण है हीं परंतु ही इस पुरस्कार के मिलने की वजह भी भारत के लिए कम  महत्वपूर्ण नहीं । वह बंगाल जो भारत को सबसे ज्यादा नौबल पदक दिलवा चुका है, वह बंगाल जो भारत में एक तरफ नौबल पुरस्कारों का तो दूसरी तरफ अर्थशास्त्र का एक बड़ा ज्ञाता है, जब भारत के अनेकानेक विश्वविद्यालयों में बंगाली फैकल्टी की बड़ी जमात दिखती है, उसी में यह एक नयी कड़ी है। बताते चलें कि भारत सहित दुनिया के करीब अस्सी देशों में इस नौबल विजित अर्थशास्त्री जोड़े ने निर्धनता निवारण के चल रहे तमाम सामाजिक आर्थिक कार्यक्रमों की अकादमिक तरीके से भी और जमीनी प्रतिदर्श सर्वेक्षणों के जरिये उनकी सच्चाईयों को उत्प्रकटित किया। इस अर्थशास्त्री जोड़े की खासियत ये रही कि इन्होंने 15 साल पूर्व में स्थापित अपनी संस्था जे पाल के जरिये आयोजित निरंतर सर्वेक्षणों में तमाम सच्चाई जानने की कोशिशें की जो इनके अकादमिक अर्थशास्त्र की जानकारियों में हमेशा एक एक नया आयाम जोड़ती रही है। यह कथन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंंकि हमारा अर्थशास्त्र अभी तक  केवल अपने मौलिक सिद्धांतों की गुत्थी सुलझाने तथा स्थापित राजनीतिक विचारधारा की भांति आर्थिक विचारधारा के भी दो ध्रूवीय लड़ाई की खेमेबाजी में ज्यादा व्यस्त रहा। इस वजह से आर्थिक कदमों के मानवीय सरोकार और अंतिम पायदान पर जी रहे दुनिया के तमाम देशों के विभिन्न समुदायों पर पडऩे वाले आर्थिक असर की सच्चाई ओझल पड़ी रहती थी। येे मुद्दे जो  बिल्कुल गौण बन गए थे, इस पुरस्कार के पीछे के कारणों के जरिये अब उनका जबरदस्त अवलोकन सामने प्रकट हो रहा है। हमारा अर्थशास्त्र नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं में बंद होकर जनप्रभावों पर पडऩे वाले असर से जो बिल्कुल बेखबर था उसे इन तीनों नोबल पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं द्वारा निरंतर की गई प्रतिदर्श सर्वेक्षणों और जमीनी स्तर के सामाजिक आर्थिक अध्ययनों ने तगड़ा झटका दिया है। अर्थशास्त्र अब एक क्रियान्वन अर्थशास्त्र की तरफ रूख कर रहा है। नीतियों के निरूपण से ज्यादा अब इनका क्रियान्वन कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
बताते चलें कि भारत में नौबल पुरस्कार विजेताओं और उनमे से ज्यादातर का बंगाल कनेक् शन इस विमर्श को वैचारिक खेमेबाजी से अछूता नहीं छोड़ता। गौरतलब है कि अमत्र्य सेन को उनके आर्थिक विकास में मानव विकास की प्रमुखता की थ्योरी पर नौबल मिला पर जगदीश भगवती ने उन पर इस थ्यौरी के जरिये बाजार उपेक्षा का आरोप लगाया। हकीकत ये है नौबल पुरस्कार अब थ्यौरी पर नहीं बल्कि संस्थाओं द्वारा जनहित में किये गए काम पर ज्यादा अवलंबित हो रही हैं। बांगलादेश के अर्थशास्त्री और ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद यूनूस जिन्होंने वित्तीय समावेशीकरण का बांगलादेश में महती कार्य किया, उन्हें भी नौबल पुरस्कार दिया गया।

अभिजीत बनर्जी का अकादमिक सफर वैसे ही विश्वव्यापी है जैसा उनका विश्वव्यापी विकासवादी अर्थशास्त्र का अध्ययन। महाराष्ट्रियन मां और बंगाली पिता के पुत्र अभिजीत मुंबई में स्कू ली शिक्षा, कोलकाता के आइकन कालेज प्रेसीडेन्सी से स्नातक, जेएनयू से एमए तथा हार्वड से पीएचडी, प्रिन्सटन अमेरिका में तीन साल का अध्यापन का कार्य, हावर्ड में एक साल का अध्यापन और फिर 1993 से फोर्ड फाउंडेशन द्वारा संचालित एमआईटी में लगातार अध्यापन कार्य। पर सबसे महत्वपूर्ण पहल अभिजीत ने 2003 में की जब उन्होंने अपनी पत्नी डूफ्लो तथा एक और भारतीय शिकागो विवि के सेन्थिल मुलेननाथन के साथ मिलकर अब्दूल लतीफ जमील पोवर्टी एक् शन लैब जो संक्षेप में जे पाल संस्था है  बनाकर की। यह संस्था दुनिया के करीब अस्सी देशों में स्थानीय स्तर पर निर्धनता निवारण के कार्यक्रमों के कई खुलासे कर चुकी है। ये ऐसे खुलासे रहे हैं जो किसी भी आर्थिक विचारधारा विशेष के खाटी समर्थकों में से किसी को भी वैचारिक तरीके से नहीं लुभाती । इन्होंने ऐसी वस्तु स्थिति सामने प्रकट करी जो सरकारों और उनकी स्थानीय मशीनरी की कमजोरी तो इंगित करती हीं है साथ साथ ये कई स्थापित मिथकों को भी तोड़ती हैं। मिसाल के तौर पर जे पाल ने यह पाया कि अंतरराष्ट्रीय मदद जरूरी नहीं की वह अविकसित देशों के निवासियों को वास्तव में उनके उत्थान क ा वाहक बनी हैं, उनके सर्वेक्षणों से ऐसा जाहिर नहीं हुआ। अभिजीत बनर्जी और डूफलों जो निर्धनता निवारण विषय की ही प्राध्यापिका हैं, उन्होंने भारत में स्वास्थ्य, शिक्षा, माइक्रो फायनेन्स तथा कृषि के क्षेत्र में अपने कई स्थानीय सर्वेक्षण के जरिये चौकाने वाले परिणाम दिये। उन्होंने पाया कि धूएं रहित चूल्हों का ओडि़सा राज्य में जो वितरण हुआ महिलाओं ने बाद में उसका उपयोग करना बंद कर दिया। इसी तरह उन्होंने पाया कि गुजरात के बड़ोदा के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्कूली क्लास के अलावा जब निजी ट्यूशन दिया गया तभी उनके सीखने का स्तर उन्नत हो पाया। इसी तरह इन्होंने राजस्थान में पाया कि टीकाकरण अभियान तभी सफल हुआ जब इसके कैंप सतत अंतराल में आयोजित किये गए और उन्हें इसके लिए प्रोत् साहन भी प्रदान किये गए। अर्थशास्त्र की इन दंपत्तियों का मानना है कि शिशू टीकाकरण का अभियान तभी शत प्रतिशत सफल हो सकता है जब इसके साथ पर्याप्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाए जैसे कि उन्होंने कीनिया में इस अभियान को  सफल होते देखा। जे पाल द्वारा दुनिया भर के बच्चों को कृमि रहित करने के अभियान को काफी तवज्जों मिली। हालांकि कई लोग मानते हैं कि व्यापक अर्थशास्त्र और विकासवादी अर्थशास्त्र को चंद नमूने व प्रतिदर्श सर्वेक्षणों पर आधारित किया जाना और उसका इंपीरिकल यानी आनुभाविक स्वरूप प्रस्तुत करना कोई स्टैंडर्ड परिपार्टी नहीं है। परंतु अभिजीत और डूफ्लो का मानना है कि अर्थशास्त्र की इस अवधारणा की अभी महज एक शुरूआत हुई है जो आगे एक बड़ी मुहिम का स्वरूप लेगी ।
कहना ना होगा अर्थशास्त्र के समक्ष आज भी सबसे पहला प्रश्र उत्पादन ही है उसके बाद ही वितरण का नंबर आता है। कुछ लोग बिना उत्पादन को तवज्जो दिये इसके वितरण के भावुक विमर्श में तल्लीन हो जाते हैं। ये निर्धनों के लिए सिर्फ इमोशन दे सकते हैं, क्रियेशन नहीं। भारत ने भी क्या देखा, 1990 तक समाजवादी व साम्यवादी जुमले और नारे बेहद प्रबल थे, प्रो0 राजकृष्णा के हिंदू आर्थिक विकास दर कीे तीन प्रतिशत की अवधारणा मेंं ये  उलझे थे। परंतु नयी आर्थिक नीति के बाद देश में बाजारवादी व वैश्विकवादी तथा निजी व सरकारी गठजोड व उनकी आपसी प्रतियोगिता से जो एक नया अध्याय शुरू हुआ उसके तहत ट्रिकल डाउन थ्यौरी ही आखिरकार गरीबों का सबसे बडा रखवाला बनी और गांव के करोड़ों निर्धनों को शहरों का वह आशियाना मिला जो उन्हें रोजगार दे रहा था। जो लोग अभिजीत बनर्जी के अर्थशास्त्र में वामपंथ का अक् श ढूंढ रहे हैं उन्हें नहीं मालूम कि पहले वामपंथ भी कार्यक्रमों के क्रियान्वन में बुरी तरह फेल हुआ और  पूंजीवाद में भी वह समस्या जस की तस है। पता नहीं अभिजीत बनर्जी की मान्यता क्या है? परंतु क्रियान्वन करने वाली एजेंसी नौकरशाही है जो भ्रष्ट भी है और अपारदर्शी भी और असंवेदनशील भी । तभी तो नव नौबल विजेता अभिजीत भी ड्राइविंग लाइसेंस में रिश्वत रोकने और शिक्षकों की क्लासरूम में उपस्थिति के निरीक्षण के लिए तकनीक का इस्तेमाल क रने तथा उनकी पत्नी माइक्रो फाइनेंस के  कर्जे को चुकाने में बेहद तत्परता दिखाये जाने का निस्कर्ष निकालती हैं। जाहिर है कि देश में व्यवस्था परिवर्तन बडा सवाल है ना कि वैचारिक समूहों की खेमेबाजी। वैसे अभिजीत बनर्जी की यह मान्यता कि देश में अभी आर्थिक स्लोडाउन की वजह नोटबंदी व जीएसटी रही है, उससे मोदी सरकार को स्वीकारोक्ति का सबक जरूर लेना चाहिए। दूसरी तरफ कांग्रेस की न्याय योजना की फंडिंग कैसे होती, अभिजीत से उस खुलासे की अपेक्षा है।

--

चुनाव के वक्त ही असल में होता है राजनीतिक भ्रष्टाचार का बीजारोपण

 चुनाव के वक्त ही असल में होता है राजनीतिक भ्रष्टाचार का बीजारोपण

भारत की  लाइलाज समस्या भ्रष्टाचार का सर्वप्रमुख स्वरूप राजनीतिक भ्रष्टाचार है और यह भ्रष्टाचार चुनावों के मौसम में ही तो अपने सबसे बड़े उफान में होता है। यही वह वक्त होता है जब राजनीतिक दलों और चुनावी उम्मीदवारों द्वारा टिकट वितरण से लेकर चुनावी प्रचार तथा मतदाताओं को लुभाने से लेकर वोट के ठेकेदारों   पटाने के वास्ते तमाम भ्रष्ट हथकंडे अपनाये जाते हैं। माना जाता है कि देश के सर्वत्र कोनों में फैले भ्रष्टाचार का असल बीजारोपण इसी चुनावी मौसम के दौरान ही हो जाता है। लोकसभा चुनाव की तयशुदा खर्चसीमा 70 लाख है जो अपने आप में कोई छोटी राशि नहीं हैजिसे सफेद पैसे में  जुटाना आसान नहीं है परंतु इसके बाजवूद तमाम दल और उनके चुनावी उम्मीदवारों की चुनावी खर्च राशि इस निर्धारित सीमा से भी ज्यादा होती है जिसका चुनाव आयोग द्वारा जांची जाने वाली चुनावी खर्च रजिस्टर नहीं पता कर पाती। जाहिर है जो चुनावी उम्मीदवार चुनाव में जो धनराशि व्यय करता हैजनप्रतिनिधि बनने के बाद भ्रष्ट तरीके से उस धन की उगाही भी करता है। इसका दूसरा पक्ष यह है कि जो व्यक्ति या संस्था चुनावी उम्मीदवारों को चंदे देते हैं वे विजयी उम्मीदवारों से इस चंदे के बदले वैध अवैध फायदे की अपेक्षा भी रखती है और इसके उपरांत ही तो शुरू हो जाती है हमारी राजनीतिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार की एक अनवतर अंतर्निहित श्रृंखला। अभी हाल में मनोहर मनोज द्वारा भ्रष्टाचार पर लिखी गई एक विशद पुस्तक  क्रूसेड एगेन्स्ट करप्शन आन दी न्यूट्रल पाथ में भ्रष्टाचार पर जनप्रतिनिधियों का नजरिया अध्याय में इस तरह के कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं जो उनके सर्वेक्षण से मालूम हुए। पुस्तक के मुताबिक जनप्रतिनिधियों द्वारा पब्लिक के सामने भ्रष्टाचार को एक बड़े शत्रु के रूप में प्रस्तुत जरूर किया जाता है परंतु सच्चाई ये है कि उनके चुनाव  भ्रष्टाचार में चोली दामन का संबंध है जिसका वह दबे मूंह से  ही खुलासा कर पाए। भ्रष्टाचार को लेकर जनप्रतिनिधियों से कुल चौदह सवाल पूछे गए जिसमें उनकी प्रतिक्रिया आंकड़ों के लिहाज से काफी दिलचस्प थी। मिसाल के तौर पर जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा गया कि आपको चुनाव या अन्य मौकों पर जिस व्यक्ति या संस्थाओं ने चंदा या अन्य सहायता दीआपके मं़त्रीसांसद या विधायक बनने के बाद क्या कभी उनकी तरफ से  सही-गलत काम करने का आपने कभी दबाव महसूस किया तो इसके जबाब में 36 प्रतिशत ने कहा हां ऐसा हुआ जबकि 64 प्रतिशत ने इस तरह के किसी दबाब पडऩे से इनकार किया।

जनप्रतिनिधियों से अगला सवाल यह पूछा गया कि आपकी राय में भ्रष्टाचार उन्मूलन की शुरूआत कहां से होनी चाहिए तो इस पर 40 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह कार्य  राजनीति और चुनाव सुधार के जरिये होना चाहिए। इसके बाद 22.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि  भ्रष्टाचार विरोधीजांच एजेंसियों को ज्यादा स्वायत्त बनाकर यह कार्य किया जाना  चाहिए। तीसरे नंबर पर 16.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार को  टाडा-पोटा जैसे कानून मेंशामिल किया जाना चाहिए जबकि 14.2 प्रतिशत ने कहा कि देश में हर स्तर पर लोकायुक्त की नियुक्ति होनी चाहिए।

जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा गया कि आपकी राय में क्या सभी राजनीतिक दलों और चुनावी उम्मीदवारों को मिलने वाले चंदे को पारदर्शी बनाने के लिए  इसकी ऑडिट करायी जानी चाहिए तो इसके जबाब में 86.6 प्रतिशत लोगों ने कहा हां यह कराया जाना चाहिए जबकि 13.3 प्रतिशत  लोगों ने इस राय से अपनी सहमति नहीं जाहिर की। 

वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मनोज द्वारा लिखित पुस्तक  क्रूसेड अगेंस्ट करप्शन ऑन दी न्यूट्रल पाथ के सर्वेक्षण अध्याय के अंतर्गत इस सर्वेक्षण संवर्ग में करीब 500 जनप्रतिनिधियों जिसमे सांसदविधायक  स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का साक्षात्कार लिया गया जब जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि आपकी नजर में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कहां है तो इसके जबाब में अधिकतर जनप्रतिनिधियों का मानना है की नौकरशाही   प्रशासन में  भ्रष्टाचार ज्यादा है।  दूसरे स्थान पर करीब 26.1 प्रतिशत लोगों ने राजनीति में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होने की बात कही। तीसरे नंबर पर 16.6 प्रतिशत ने बिजनेस में तथा 11.9 प्रतिशत लोगों ने पेशेवरों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होने की बात कही।

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि देश भर में राजनीतिज्ञों अफसरों उद्यो्गपतियों और अपराधियों के बीच आपस में एक ऐसा नापाक रिश्ता  है जिसके तहत दोनो एक दूसरे के लिए हित साधते हैं और इसमे जनता ठगी जाती है तो इस बात पर 69 प्रतिशत सवेँक्षू जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने इससे अपनी सहमति नहीं जाहिर की।

जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि यदि कोई जनता आपके पास भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर आती तो उसमें आपकी  सक्रियता किस रूप में ज्यादा दिखती है। इस प्रश्न पर  सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे इस मामले को संसद और विधानभवन में उठाते हैं।  इसके बाद 17.8 प्रतिशत ने कहा कि वह फील्ड में जाकर जनता को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी से निजात दिलाते हैं, 17.7 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वह इस मामले में जांच एजेंसियों को सूचना देते हैं जबकि 14.2 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वह इस मामले में संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हैं। जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा गया कि आप किन वजहों से भ्रष्टाचार को देश की सबसे बडी समस्या मानते हैं तो इसके जबाब में  38.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि क्योंकि यह विकास विरोधी है, 17.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसमे मजबूत और मजबुत कमजोर और कमजोर होते हैं। इसकेबाद 14.7 प्रतिशत ने कहा कि यह समाज मेें वैमनस्य पैदा करता है। इसके बाद 14.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे उत्पादकता का हळास होता है और अंत में14.5 प्रतिशत लोगों ने माना कि इससे लोकतांत्रिक भावना कमजोर पड जाती है। जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि क्या  आप भारत की विद्यमान प्रशानिकसंरचना जिसमे हर जिले में कलक्टर ही सर्वेसर्वा होता है  प्रणाली जो कि ब्रिटिश शासन काल से चली  रही हैक्या उसमे बदलाव लाने के पक्ष मे हैं तो इस परसर्वाधिक 70 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने इसके पक्ष में सहमति जाहिर की और सिर्फ 30 प्रतिशत  ने इस राय से अपनी असहमति जाहिर की।

जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि इस व्यवस्था में यदि बदलाव लाना चाहते हैं तो आपकी नजर में इसकी सबसे बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था क्या है। इस प्रश्र के जबाब में 72.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक मामलों में सीधे हिस्सेदारी दी जाए। 13.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पंचायतीशासन प्रणाली को और मजबूत बनाया जाए, 9 प्रतिशत ने कहा कि तकनीकी अधिकारियों को ज्यादा प्रशासनिक अधिकार दिया जाए जबकि 4 प्रतिशत ने कहा किकोई और वैकल्पिक व्यवस्था लायी जाए।

जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि जनप्रतिनिधियों दवारा पेट्रोलपंपगैस , र्टिलाइजर एजेंसी के आबंटन  अन्य सिफारिशों के जरियेभ्रष्टाचार  पक्षपात को बढ़ावा दिया जाता है तो क्या आप इसे समाप्त किये जाने के पक्षधर हैंइस प्रश्र पर 73.3 प्रतिशत ने कहा कि हां ऐसा किया जा सकता हैजबकि 26.6 प्रतिशत ने इससे अपनी अहमति जाहिर की।

जनप्रतिनिधियों से जब यह कहा गया कि क्या इससे आप सहमत हैें अलग से सांसद  विकास निधि या विधायक निधि का प्रावधान क्या एक तरह से उनके कमाने-खाने का  एक प्रावधान नहीं बन गया है,  तो 52.3 प्रतिशत ने इसके जबाब में इस बात पर हां कहा जबकि 47.7 प्रतिशत लोगों ने इस मत को  अस्वीकारकिया।  जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि उपरोक्त कार्यक्रम के बदले सभी क्षेत्रीय विकास कार्यक्रमो के  क्रियान्वन में आपलोगों को  सीधी भागीदारीअधिकार  जिम्मेदारी दी जाए तो इसके जबाब में 70.5 प्रतिशत लोगों ने इस बात से अपनी सहमति जाहिर की जबकि 29.4 प्रतिशतलोगों की राय इससे भिन्न थी।  जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि क्या आप मानते है कि अधिकारियों की प्रोन्नति या स्थानान्तरण का काम उनके काम यायोग्यता के आधार पर नहींराजनीतिज्ञ  बड़े अधिकारियों की व्यक्तिगत पसंद नापसंद के आधार पर  किया  जाता  है तो इसके जबाब में 52.9 प्रतिशत ने  स्वीकार किया और जबाब में हां कही जबकि  47.1 प्रतिशत ने इस पर नहीं कहा 

जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा गया कि  चुनाव के वक्त आपके क्षेत्र में लोग आपके किस काम को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं तो इसके जबाब में सर्वाधिक 27प्रतिशत ने इसमें आपकी अपनी छवि और इमानदारी को इसका मुख्य कारक बताया जबकि 24.3 प्रतिशत ने  उनके द्वारा किये गए सार्वजनिक विकास कार्य को, 16.22 प्रतिशत ने लोगों की व्यक्तिगत सिफ रिशों की सुनवाई को, 16.2 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ  उनकी  मुहिम को तथा 16.1 प्रतिशत ने  राजनीतिक दलकी लहर को मुख्य कारक माना। अंत में सर्वेक्षण के दौरान इनसे यह पूछा गया कि भ्रष्टाचार-निरोधक कानून के तहत क्या आप जन-प्रतिनिधियों को जनसेवकमाने जाने से सहमत हैं तो इसके जबाब में 62.5 प्रतिशत ने हां और 37.5 प्रतिशत ने इस पर नहीं कहा।

भ्रष्टाचार पर एक विशद व बहुवर्गीय सर्वेक्षण

 भ्रष्टाचार पर एक विशद  बहुवर्गीय सर्वेक्षण

चौकाने वाले परिणाम

भ्रष्टाचार भारत की एक लाइलाज मस्या  बड़े बड़े घोटाले के इत भ्रष्टाचार देश के रज्जे रज्जे  कण कण में समाहित हैजिस समस्या से से हर व्यक्ति एक तरह पीडि़त भी है और किसी  किसी रूप में इसमे भागीदार भी। वरिष्ठ पत्रकार मनोहर नोज की हाल में आई चर्चित पुस्तक  क्रूसेड एगेन्स्टकरप्शन ऑन दी न्यूट्रल पाथ में भ्रष्टाचा मुद्दे का विशद विवरण है परन्तु  दो खंडों में आई इस पुस्तक का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है इस पुस्तक का अंतिम अध्यायजिसमे भ्रष्टाचा पर समाज के सभी वर्गों का एक व्यापक नजरिया प्रस्तुत किया गया है। यह इस पुस्तक के लेखक द्वारा आम नागरिकजनप्रतिनिधिसरकारीकर्मचारीव्यवसाय  उद्योग प्रतिनिधि तथा स्वयंसेवी संगठनों व मीडियाकर्मी के सर्वेक्षण परिणामों पर आधारित हैं।

 

आम नागरिक

 आम लोगों का मानना है कि भ्रष् अधिकारियों को दंडित करने के लिए अभी भी कड़े कानून नहीं 

वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मनोज द्वारा लिखित पुस्तक ए क्रूसेड अगेंस्ट करप्शन ऑन दी न्यूट्रल पाथ के मुताबिक देश की करीब तीन चौथाई आबादी अभी भी रिश्वत देती है।  इस पुस्तक  सर्वेक्षण अध्याय के अंतर्गत करीब 5000 आम नागरिक लोगों पर किये गए इस नमूने सर्वेक्षण के दौरान पूछे गए कुल चौदह प्रश्र मे पहला प्रश्र ये पूछा गया कि क्या आपको कभी कोई अपना काम कराने में रिश्वत देना पड़ा तो इसके जबाब में 72.8 प्रतिशत लोगों ने कहाहांउन्हें रिश्वत देना पड़ा और सिर्फ 27.1 प्रतिशत सर्वेक्षु लोगों को रिश्वत देने का अनुभव नहीं था।

इस श्रेणी के सर्वेक्षुओं से दूसरा सवाल किया गया कि आपकी नजर में कौन वर्ग सबसे भ्रष्ट है। स सवाल के जबाब मे लोगों ने सबसे ज्यादा 12.5 प्रतिशतनेताओं कोइसके बाद 12 प्रतिशत पब्लिक पुलिस को , 8.3 प्रतिशत  पब्लिक लिपिक को, 7.2 प्रतिशत डाक्टर को, 7.0 प्रतिशत वकील को, 6.8 प्रतिशत इंजीनियर को, 6.4 प्रतिशत  शिक्षक को, 6.2 प्रतिशत ठेकेदार को, 6.1 प्रतिशत सर्वेक्षु नौकरशाहों को भ्रष्ट मानते हैं।

इस श्रेणी में तीसरा प्रश्र कि आपकी नजर में घूस देना वाला दोषी है या नहीं तो इसके जबाब में करीब 56.6 प्रतिशत लोगों ने कहा हां वह दोषी है और बाकी 43.3 प्रतिशत लोगों ने कहा नहीं वह दोषी नहीं है। चौथा सवाल यह था कि क्या आप कभी किसी घूसखोरी के वाक्ये पर एमपी या एमएलए के पास शिकायत करने गएतो उनमे से केवल 20.प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां उन्होंने ऐसी पहल कीपरंतु बाकी लोगों ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं की।

सर्वेक्षण के दौरान अगला सवाल पूछा गया कि आपकी नजर में भ्रष्टाचार होने के पीछे की मुख्य वजह क्या है तो इसमें दिये गए विकल्पों में सर्वाधिक 31.0प्रतिशत लोगों ने कहा कि भ्रष्ट सरकारी अघिकारी को दंडित रने हेतु हमारे यहां कड़े कानून का अभाव हैजबकि इसके बाद 24.प्रतिशत लोगों ने कहा कि जनतामें शिक्षा-जागरूकता का अभाव हैकरीब 22.7 प्रतिशत लोगों ने हा कि जनता को सरकार के नियम कानून की जानकारी का अभाव है और रीब 21.9 प्रतिशतलोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुकदमों की सुनवाई और फै सलों में देरी इसकी मुख्य वजह  है।

लोगों से अगला सवाल यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि लोग पना गलत काम कराने के लिए भी घू देते हैं। इस प्रश्र के जबाब में 84.5 प्रतिशत लोगों नेकहा, हां लोग देते हैं जबकि 15.4 प्रतिशत लोगों ने इस बात से सहमति नहीं जाहिर की। लोगों से जब यह पूछा गया कि आपको कभी अपना नाजायज काम करानेके लिए घूस देना पडे तो आप देंगे या विरोध करेंगे। तो इसके जबाब में 47.5 प्रतिशत लोगों ने कहा ,हां इसका विरोध करेंगे परंतु 52.4 प्रतिशत लोगों ने कहा किनहीं हम घूस देकर अपना काम करायेंगे।

जब लोगों से यह पूछा गया कि सबसे सबसे ज्यादा घूस किस मद मे देना पड़ा तो सबसे ज्यादा 15.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें थाने/कोर्ट के मामले में घूसदेना पड़ाइसके बाद 15.प्रतिशत लोगों ने कहा कि गन्ने की पर्ची पाने में, 14.4 प्रतिशत ने कहा कि राशन कार्डलाल कार्ड बनवाने में, 12.9 प्रतिशत ने कहा किडाइविंग लाइसेंसरेल रिजर्वेशन करवाने में, 11.4 प्रतिशत ने कहा कि बैंक से कर्ज लेने में, 7.9 प्रतिशत ने कहा कि स्कूल-अस्पताल में एडमिशन लेने मेें, 7.7प्रतिशत ने कहा कि बिजलीगै कनेक्शन लेने में 7.4 प्रतिशत ने कहा कि फैक्टरी उद्योग बैठाने में तथा 6.9 प्रतिशत ने कहा कि ट्रान्सफ -पोस्टिंग तथा नौकरीपाने में उन्हें घूस देना पड़ा।

एक अन्य प्रश्न पर जब लोगों से यह पूछा गया कि आपकी नजर में देश में घूसखोरों के लिए क्या सजा होनी चाहिए तो सबसे ज्यादा 38.2 प्रतिशत लोगों ने कहा किउनकी नोकरी से बर्खास्तगी होनी चाहिएइसके बाद 21.3 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए जबकि 19.4 प्रतिशत लोगों ने उनकेसामाजिक बहिष्कार की बात कही, 11.3  प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचारी की फांसी तथा 9.5 प्रतिशत लोगों ने उन्हें उम्रकैद दिये जाने की बात कही।

सर्वेक्षण के दौरान जब लोगों से यह पूछा गया कि क्या आपने वोट देने के लिए कभी पैसा या शराब लिया तो 10.2 प्रतिशत लोगों ने कहा, हां उन्होंने इसे प्राप्त कियाजबकि 89.7 प्रतिशत लोगों ने ससे मना किया।

लोगों से यह सवाल किया गया कि क्या आपने अपने बच्चे की शादी में नमाने तरीके से दहेज लिया तो इसके जबाब में 16.2 प्रतिशत लोगों ने दहेज लेने की बातस्वीकारी बकि 83.2 प्रतिशत लोगों ने इससे इनकार किया। लोगों से सर्वेक्षण के इस सवाल पर कि यदि आपका च्चा नौकरी में जाता है तो क्या आप चाहेंगे किवह माहवारी वेतन के अलावा उपरी कमाई भी करे तो सके जबाब में 16.7 प्रतिशत लोगों ने इस पर हां कहा जबकि 83.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नहीं ऐसा वहनहीं करना चाहेंगे।

लोगों से इस सवाल पर की क्या आपके गांव/मोहल्ले मे सडक़-नाली इत्यादि के निर्माण मेें कमीशनखोरी कर कोई गड़बड़ काम किया गया तो 87.5 प्रतिशत लोगोंने कहा कि हां उनके यहां ऐसा किया गया है जबकि सिर्फ 12.4 प्रतिशत लोगों ने इससे अपनी अनभिज्ञता जाहिर की।

अंत में लोगों से यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि उपर के नेतामंत्री /अफ सर ईमानदार हों तो नीचे के कर्मचारियों में बेइमानी नहीें आएगी तो इसकेप्रत्युत्तर में 90.0 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हांयह बात बिल्कुल सही है जबकि बाकी लोगों ने इससे अपनी सहमति नहीं जताई।

 

 

भ्रष्टाचार सर्वेक्षण / सामान्य नागरिक

 

क्या आपको कभी कोई काम कराने मे घूसरिश्वत देना पड़ा। 

   हां------------------------------------72.8 प्रतिशत  

  नहीं-----------------------------------27.2

आपकी नजर में इनमे सबसे ज्यादा कौन भ्रष्ट है?

 नेता----------------------------------12.5 प्रतिशत

 पुलिस--------------------------------12

 किरानी--------------------------------8.3

 डाक्टर --------------------------------7.2

 वकील---------------------------------7.

 इंजीनियर-------------------------------6.8

 शिक्षक --------------------------------6.4

 ठेकेदार---------------------------------6.2

 अफसर/आईएएस -------------------------6.1

 जज-----------------------------------5.5

 बिजनेसमैन ------------------------------5

 पत्रकार ---==--------------------------4.8

  कलाकार------------------------------4.6

 कारीगर-------------------------------4.6

  शेयर दलाल----------------------------2.8

आपकी नजर मे घूस देना वाला दोषी है या नही।

 हां -----------------------------------56.6 प्रतिशत

 नहीं----------------------------------43.3 प्रतिशत

क्या कभी घूसखोरी के खिलाफ   एमपी एमएलए या किसी  और बडे धिकारी के पास शिकायत करने गये।

 हां-----------------------------------20.2 प्रतिशत

 नहीें----------------------------------79.7

आपकी नजर में भ्रष्टाचार होने की क्या क्या वजहें हैं।

 जनता को सरकार के नियम कानून की जानकारी का अभाव---22.7 प्रतिशत

 जनता में शिक्षा-जागरूकता का अभाव---24.3

 भ्रष्ट सरकारी अघिकारी को दंडित करने हेतु कडे कानून का अभा--31.0 प्रतिशत

 भ्रष्टाचार के मुकदमों की सुनवाई और  ैसलों में देरी---21.प्रतिशत

क्या आप मानते हैं कि लोग अपना गलत काम कराने के लिए भी घूस देते हैं?

 हां------------------------------------84.5 प्रतिशत

 नहीेेे-----------------------------------15.4 प्रतिशत

 

कभी अपना नाजायज काम कराने के लिए घूस देना पडे तो आप देंगे या विरोध करेंगे।     

हां-----------------------------------47.5 प्रतिशत

नहीं----------------------------------52.4

आपको निम्न मौकों पर सबसे ज्यादा घूस किसमे देना पड़ा?

 थाने/कोर्ट में कोई मामला आने पर ---------15.6 प्रतिशत

 गन्ने की पर्ची पाने में--------------------15.4

 राशन कार्डलाल कार्ड बनवाने में ----------14.4

 डाइविंग लाइसेंसरेल रिजर्वेशन बनवाने में-----12.9

 ब्लाक या अन्य कायॉलय से / पंपिग सेटभ्ैास गाय बकरीअन्य कर्ज लेने में--11.4                                                                         

 स्कूल-अस्पताल में एडमिशन लेने मेें-----------7.9

 बिजलीगैस कनेक्शन लेने में --------------7.7  

 फैक्टरी उद्योग बैठाने --------------------7.4

 टान्सफर-पोस्टिंग  और नौकरी पानेमें ----------6.9

आपकी नजर में घूसखोरों के लिए क्या सजा होनी चाहिए?

 नोकरी से बर्खास्तगी -------------------38.2 प्रतिशत

 सम्पति की जब्ती ---------------------21.3

 सामाजिक बहिष्कार या कोई अन्य----------19.4

  ांसी------------------------------11.3

 उम्रकैद -----------------------------9.5

10 क्या आपने वोट देने के लिए भी पैसा या शराब लिया?

हां --------------------------------10.2 प्रतिशत

नहीेें-------------------------------- 89.7

11 क्या आपने अपने बच्चे की शादी में मनमाने तरीके से दहेज लिया।

 हां -------------------------------16.2 प्रतिशत

नहीं----------------------------83.2 प्रतिशत

12 यदि आपका बच्चा नौकरी में जाता है तो क्या आप चाहेंगे कि वह माहवारी वेतन के अलावा उपरी कमा भी करे?

हां -----------------------------16.7 प्रतिशत

नहीं-----------------------------83.2 प्रतिशत

13 क्या आपके गांव/मोहल्ले मे डक़-नाली इत्यादि के निर्माण मेें कमीशनखोरी कर कोई गड़बड़ काम किया गया

 हां ----------------------------87.5 प्रतिशत

 नहीं---------------------------12.4 प्रतिशत

14 क्या आप मानते हैं कि उपर के नेतामं़़़त्री /अफ सर ईमानदा हों तो नीचे के कर्मचारियों में बेइमानी नहीें आएगी

हां---------------------------90.0 प्रतिशत

नहीं--------------------------9.9 प्रतिशत

 

                                    जनप्रतिनिधि

45.2 प्रतिशत जनप्रतिनिधि प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी को भ्रष्टचा के लिए प्रमुख जिम्मेदार मानते हैं  

वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मनोज द्वारा लिखित पुस्तक ए क्रूसेड अगेंस्ट करप्शन ऑन दी न्यूट्रल पाथ के सर्वेक्षण अध्याय के अंतर्गत अधिकतर जनप्रतिनिधियों का मानना है की नौकरशाही  व प्रशासन में  भ्रष्टाचार ज्यादा है। इस सर्वेक्षण संवर्ग में करीब 500 जनप्रतिनिधियों जिसमे सां ,विधायकस्थानीय निकायों के नप्रतिनिधियों का   साक्षात्कार लिया गया  इनसे पहला सवाल यह पूछा या कि आपकी नजर में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कहांपर है तो 45.2 प्रतिशत सर्वेक्षू लोगों ने कहा प्रशासन और नौकरशाही में। दूसरे स्थान पर करीब 26.1 प्रतिशत लोगों ने राजनीति में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होने कीबात कही तीसरे नंबर पर 16.6 प्रतिशत ने बिजनेस में तथा 11.9 प्रतिशत लोगों ने पेशेवरों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होने की बात कही।

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि देश भर में राजनीतिज्ञों अफ सरों उद्यो्गपतियों और अपराधियों के बीच आपस में एक ऐसा रिश्ता बना हैजिसके तहत दोनो एक दूसरे के लिए हित साधने का काम करते हैं और जनता इसमें ठगी जाती है तो इसके जबाब में 69 प्रतिशत लोगों ने हां कहा जबकि केवल 31 प्रतिशत लोगों ने इससे अपनी सहमति नहीं जाहिर की। जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा गया कि आपकी राय में भ्रष्टाचार उन्मूलन की शुरूआत कहां से होनीचाहिए तो 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह कार्य  राजनीति और चुनाव सुधार के जरिये होना चाहिए। इसके बाद 22.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि  भ्रष्टाचार विरोधीजांच एजेंसियों को ज्यादा स्वायत्त बनाकर यह कार्य किया जाना  चाहिए। तीसरे नंबर पर 16.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार को  टाडा-पोटा जैसे कानून मेंशामिल किया जाना चाहिए जबकि 14.2 प्रतिशत ने कहा कि देश में हर स्तर पर लोकायुक्त की नियुक्ति होनी चाहिए।

जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा या कि आपकी राय में क्या सभी राजनीतिक दलों और चुनावी उम्मीदवारों को मिलने वाले चंदे को पारदर्शी बनाने के लिए  इसकी ऑडिट करायी जानी चाहिए तो इसके जबाब में 86.6 प्रतिशत लोगों ने कहा हां यह कराया जाना चाहिए जबकि 13.3 प्रतिशत  लोगों ने इस राय से अपनीसहमति नहीं जाहिर की।  

जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा या कि आपको चुनाव या अन्य मौकों पर जिस व्यक्ति या संस्थाओं ने चंदा या अन्य सहायता दीमं़त्री सांसद   विधायकबनने पर क्या आपने कभी उनकी तरफ से  सही-गलत काम करने का कभी दबा महसूस किया तो इसके जबाब में 36 प्रतिशत ने कहा हां ऐसा हुआ जबकि 64प्रतिशत ने ऐसे किसी दबाब पड़ने से इनकार किया। जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि यदि को जनता आपके पास भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर आती तोउसमें आपकी  सक्रियता किस रूप में ज्यादा दिखती है। इस प्रश्न पर  सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे इस मामले को संसद औरविधानभवन में उठाते हैं।  इसके बाद 17.8 प्रतिशत ने कहा कि वह फील्ड में जाकर जनता को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी से निजात दिलाते हैं, 17.7 प्रतिशतजनप्रतिनिधियों ने कहा कि वह इस मामले में जांच एजेंसियों को सूचना देते हैं जबकि 14.2 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वह इस मामले में संबंधिअधिकारी को  टकार लगाते हैं। जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा या कि आप किन वजहों से भ्रष्टाचार को देश की सबसे बडी समस्या मानते हैं तो इसके जबाबमें  38.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि क्योंकि यह विकास विरोधी है, 17.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि समे मजबूत और मजबुत कमजोर और कमजोर होते हैं। इसकेबाद 14.7 प्रतिशत ने कहा कि यह समाज मेें वैमनस्य पैदा करता है। इसके बाद 14.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ससे उत्पादकता का हळास होता है और अंत में14.5 प्रतिशत लोगों ने माना कि इससे लोकतांत्रिक भावना कमजोर पड जाती है। जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि क्या  आप भारत की विद्यमान प्रशानिकसंरचना जिसमे हर जिले में कलक्टर ही सर्वेसर्वा होता है, व  प्रणाली जो कि ब्रिटिश शासन काल से चली  रही हैक्या उसमे बदलाव लाने के पक्ष मे हैं तो इस परसर्वाधिक 70 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने इसके पक्ष में सहमति जाहिर की और सिर्फ 30 प्रतिशत  ने इस राय से अपनी असहमति जाहिर की।

जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि इस व्यवस्था में यदि बदलाव लाना चाहते हैं तो आपकी नजर में सकी सबसे बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था क्या है। इस प्रश्र केजबाब में 72.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक मामलों में सीधे हिस्सेदारी दी जाए। 13.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पंचायतीशासन प्रणाली को और मजबूत बनाया जाए, 9 प्रतिशत ने कहा कि तकनीकी अधिकारियों को ज्यादा प्रशासनिक अधिकार दिया जाए जबकि 4 प्रतिशत ने कहा किकोई और वैकल्पिक व्यवस्था लायी जाए।

जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि जनप्रतिनिधियों दवारा पेट्रोलपंपगैस , र्टिलाइजर एजेंसी के आबंटन  अन्य सिफारिशों के रियेभ्रष्टाचार  पक्षपात को बढ़ावा दिया जाता है तो क्या आप इसे समाप्त किये जाने के पक्षधर हैंइस प्रश्र पर 73.3 प्रतिशत ने कहा कि हां ऐसा किया जा सकता हैजबकि 26.6 प्रतिशत ने इससे अपनी अहमति जाहिर की।

जनप्रतिनिधियों से जब यह कहा गया कि क्या इससे आप सहमत हैें अलग से सांसद  विकास निधि या विधायक निधि का प्रावधान क्या एक तरह से उनके कमाने-खाने का  एक प्रावधान नहीं बन गया है तो 52.3 प्रतिशत ने इसके जबा में इस बात पर हां कहा जबकि 47.7 प्रतिशत लोगों ने इस मत को  अस्वीकारकिया।  जनप्रतिनिधियों से यह पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि उपरोक्त कार्यक्रम के बदले सभी क्षेत्रीय विकास कार्यक्रमो के  क्रियान्वन में आपलोगों को  सीधी भागीदारीअधिकार  जिम्मेदारी दी जाए तो इसके जबाब में 70.प्रतिशत लोगों ने इस बात से अपनी सहमति जाहिर की जबकि 29.4 प्रतिशतलोगों की राय इससे भिन्न थी।  जनप्रतिनिधियों से  पूछा गया कि क्या आप मानते है कि अधिकारियों की प्रोन्नति या स्थानान्तरण का काम उनके काम यायोग्यता के आधार पर नहींराजनीतिज्ञ  बड़े अधिकारियों की व्यक्तिगत पसंद नापसंद के आधार पर  किया  जाता  है तो इसके जबाब में 52.प्रतिशत ने  स्वीकार किया और जबाब में हां कही जबकि  47.1 प्रतिशत ने इस पर नहीं कहा 

जनप्रतिनिधियों से जब यह पूछा या कि  चुनाव के वक्त आपके क्षेत्र में लोग आपके किस काम को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं तो इसके जबाब में सर्वाधिक 27प्रतिशत ने इसमें आपकी अपनी छवि और इमानदारी को इसका मुख्य कारक बताया जबकि 24.3 प्रतिशत ने  उनके द्वारा किये गए सार्वजनिक विकास कार्य को, 16.22 प्रतिशत ने लोगों की व्यक्तिगत सिफ रिशों की सुनवाई को, 16.2 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ  उनकी  मुहिम को तथा 16.1 प्रतिशत ने  राजनीतिक दलकी लहर को मुख्य कारक माना। अंत में सर्वेक्षण के दौरान इनसे यह पूछा गया कि भ्रष्टाचार-निरोधक कानून के तह क्या आप जन-प्रतिनिधियों को नसेवकमाने जाने से सहमत हैं तो इसके जबाब में 62.5 प्रतिशत ने हां और 37.5 प्रतिशत ने इस पर हीं कहा।

भ्रष्टाचार सर्वेक्षण प्रश्नावली / एमपी एमएलए  अन्य जनप्रतिनिधि      

 

आपकी नजर में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कहां पर है।

  प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी ------------------------45.2 प्रतिशत

  राजनीति-----------------------------------26.1 प्रतिशत

  व्यवसायी-----------------------------------16.6 प्रतिशत

  पेशेवर-------------------------------------11.9 प्रतिशत

2              क्या आप मानते हैं कि देश भर में राजनीतिज्ञों अफ सरों उद्यो्रगपतियों और अपराधियों के बीच आपस में एक ऐसा रिश्ता बना है जिसके तहत दोनो एकदूसरे के लिए हित साधने का काम करते हैं और जनता इसमें ठगी जाती है।

   हां---------------------------------------69 प्रतिशत

   नहीं--------------------------------------31 प्रतिशत

3   आपकी राय में भ्रष्टाचार उन्मूलन की शुरूआत कहां से होनी चाहि

  राजनीति और चुनाव सुधार के रिये-------------------40 प्रतिशत

   भ्रष्टाचार विरोधी जांच एजेंसियों को ज्यादा स्वायत्त बनाकर--22.8 प्रतिशत                                  

  भ्रष्टाचार को  टाडा-पोटा जैसे कानून में शामिल कर---16.6 प्रतिशत

  हर स्तरों पर लोकायुक्त की नियुक्ति कर--14.2 प्रतिशत

4  आपकी राय में क्या सभी राजनीतिक दलों और चुनावी उम्मीदवारों को मिलने वाले चंदे को पारदर्शी यानि इसकी ऑडिट करायी जानी चाहिए।

 हां ---------------------------------------86.6 प्रतिशत

 नहीं --------------------------------------13.3 प्रतिशत                 

5   आपको चुनाव या अन्य मौकों  जिस व्यक्ति या संस्था ने चंदा या अन्य सहायता दी हो आपके मं़त्री या सांसद   विधायक बनने  उसके सही-गलत कामकरने का कभी दबाव महसूस किया।

हां --------------------------------------36 प्रतिशत

नहीं -------------------------------------64 प्रतिशत

6   यदि कोई जनता आपके पास भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर आती तो उसमें आपकी अपनी सक्रियता किस रूप में सबसे ज्यादा दिखती है

 संसद और विधानभवन में मामले को उठाकर---------------------50 प्रतिशत

  फील्ड में जाकर जनता को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी से निजात दिलाकर---17.8 प्रतिशत

 जांच एजेंसियों को सूचना देकर------------------------------17.7 प्रतिशत

  संबंधित अधिकारी को  टकार गाकर-----------------------14.प्रतिशत

7   आप भ्रष्टाचार को देश की सबसे बडी समस्या किन वजहों से सबसे ज्यादा मानते हैं। 

  क्योंकि यह विकास विरोधी है-------------------------38.2 प्रतिशत

 क्योंकि इसमे मजबूत और मजबुत कमजोर और कमजोर होते हैं --17.प्रतिशत

  क्योंकि यह समाज मेें वैमनस् पैदा करता है---------------14.7 प्रतिशत

  क्योंकि  इससे उत्पादकता का हळास होता है---------------14.प्रतिशत

  इससे लोकतांत्रिक भावना कमजो पड जाती है-------------14.5 प्रतिशत

8   आप भारत की विद्यमान प्रशानिक संरचना जिसमे हर जिले में लक्टर सर्वेसर्वा होता है जो कि ब्रिटिश शासन काल से चली  रही हैउसमे बदलाव लाने केपक्ष मे हैं।  

  हां------------------------------------------70 प्रतिशत

  नहीं-----------------------------------------30 प्रतिशत

9    यदि इसमे बदलाव लाना चाहते हैं तो आपकी नजर में इसकी सबसे बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था क्या

 जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक मामलों में सीधे हिस्सेदारी देकर---72.7 प्रतिशत

 पंचायती शासन प्रणाली को और जबूत बनाकर----------- 13.6 प्रतिश

  तकनीकी अधिकारियों को ज्यादा प्रशासनिक अधिकार देकर----9 प्रतिशत

 कोई और वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर---------------------4 प्रतिशत

10 ऐसा कहा जाता है कि जनप्रतिनिधियों दवारा पेट्रोलपंपगैस , र्टिलाइजर एजेंसी  अन्य सिफ ारिशों के जरिये भ्रष्टाचार  पक्षपात को बढ़ावा दिया जाता हैक्या आप इसे समाप्त किये जाने के पक्षधर हैं।

हां ----------------------------------------------73.3 प्रतिशत

 नही---------------------------------------------26.6 प्रतिशत

11 ऐसा कहा जाता है कि अलग से सांसद क्ष़ेत्र विकास निधि या विधायक निधि का प्रावधान एक तरह से उनके कमाने-खाने का प्रावधान बन गया है। क्या इससेआप सहमत हैें?

  हां ------------------------------------------52.3 प्रतिशत

   नहीं-----------------------------------------47.7 प्रतिशत

12           क्या आप मानते कि उपरोक्त कार्यक्रम के बदले विभिन्न क्षेत्रीय विकास कार्यक्रमो की  ज्यादा सफलता के लिए उसमें आप लोगों की सीधी भागीदारीअधिकार  जिम्मेदारी दी जाए।

  हां ------------------------------------------70.5 प्रतिशत

   नहीं-----------------------------------------29.4 प्रतिशत

13           क्या आप मानते है कि अधिकारियों की प्रोन्नति या स्थानान्तरण उनकी काम या योग्यता के आधार पर नहीं,बड़े अधिकारियों की व्यक्तिगत पसंदनापसंद के आधार पर होता है।

  हां -----------------------------------------52.9 प्रतिशत

   नहीं----------------------------------------47.1 प्रतिशत

14 चुनाव के वक्त आपके क्षेत्र में लोग आपके किस काम को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।

   आपकी अपनी छवि और इमानदारी-------------------27 प्रतिशत

  सार्वजनिक विकास कार्य -------------------------24.3 प्रतिशत

  लोगों की व्यक्तिगत सिफ ारिशों की सुनवाई-------------16.22 प्रतिशत

  आपकी भ्रष्टाचार के खिलाफ  मुहिम-------------------16.2 प्रतिशत

   राजनीतिक दल की लहर-------------------------16.1 प्रतिशत

15 भ्रष्टाचार-निरोधक कानून के तहत क्या आप जन-प्रतिनिधियों को जनसेवक माने जाने से सहमत हैं।

  हां -----------------------------------------62.5 प्रतिशत

  नहीं----------------------------------------37.5 प्रतिशत

 

 

सरकारी कर्मचारी/अधिकारी भ्रष्टाचार को नहीं बेरोजगारी आतंकवा को बड़ी समस्या मानते हैं

वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मनोज द्वारा लिखित पुस्तक ए क्रूसेड अगेंस्ट करप्शन ऑन दी न्यूट्रल पाथ के सर्वेक्षण अध्याय के मुताबिक सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार से कम  बेरोजगारी  आतंकवाद से ज्यादा आहत दीखते है। भ्रष्टाचार पर किये गए सर्वेक्षण अध्याय में तीसरे सर्वेक्षु संवर्ग सरकारी कर्मचारी के सर्वेक्षण से ये बात सामने आयी है। सरकारी कर्मचारियों से भ्रष्टाचार पर किये गए सर्वेक्षण में हला सवाल यह पूछा गया कि आपकीनज में दिए गए विकल्पों में  देश की सबसे बड़ी समस्या कौ है तो इसके जबाब में सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ीसमस्या माना। इसके बाद  21 प्रतिशत ने गरीबी को, 20 प्रतिशत ने आतंकवाद कोइसके बाद 18 प्रतिशत ने  भ्रष्टाचार को और 8 प्रतिशत ने निरक्षरता को बड़ीसमस्या माना 

सरकारी सेवकों से अगला सवाल यह पूछा गया कि  क्या आप मानते हैं कि देश और समाज की  सारी समस्याओं की वजह भ्रष्टाचार  है तो इसके जबा में 66 प्रतिशत ने हां तथा 34 प्रतिशत ने नहीं में उत्तर दिया।

इनसे अगला सवाल यह पूछा गया  कि आपकी नजर में भ्रष्टाचा की मुख्य वजह क्या है तो सर्वाधिक 35 प्रतिशत ने  न्यायालयों में भ्रष्टाचार की सुनवाई औरफैसलों में होने वाली देरी कोइसके बाद 25 प्रतिशत ने  जनता में शिक्षा-जागरूकता के अभाव कोइतने ने ही भ्रष्टाचारियों को मिलने वाले राजनीतिक संरक्षणकोइसके बाद 8 फीसदी ने समाज में बढ़ती भौतिकवादी संस्कति को, 5  फीसदी ने राजनीतिक इच्छा-शक्ति के अभाव को तथा महज 2 फीसदी ने  भ्रष्टाचार विरोधीकड़े कानू के अभाव को इसका जिम्मेदार माना।

इनसे अगला प्रश्र यह पूछा गया कि  क्या आप मानते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी नियम-कानून की आड़ मेें अनपढ़ जनता का शोषण करते हैं तो इसकेजबाब में 60 प्रतिशत ने  इस बात से अपनी सहमति व्यक्त की जबकि 40 प्रतिशत ने असहमति।

सरकारी सेवकों से जब यह पूछा गया कि आपकी नजर में ईमानदार और बेईमान कर्मचारियों में से किसका प्रतिशत ज्यादा है तो इनमे से ज्यादातर 60 प्रतिशत नेईमानदार कर्मचारियों के प्रतिशत अनुपात को ही ज्यादा बताया जबकि सिर्फ 23 प्रतिशत ने कहा कि नहीं बेइमान कर्मचारियों का अनुपात ज्यादा है जबकि 17 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका सही अनुपात का अनुमान लगा पाना कठिन है।

सरकारी कर्मचारियों से जब यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि सरकारी कर्मचारियों में व्याप् घूसखोरी के लिए उनको मिलने वाली कम वेतन  सुविधाएं भीजिम्मेदार हैैं तो इसके जबाब में केवल 36 प्रतिशत ने माना कि हां इस वजह से है जबकि शेष 64 प्रतिशत लोग इस बात से सहमत नहीं थे।

सरकारी कर्मचारियों ये जब यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि पढ़ाई और नौकरी पाने में जो खर्च पड़ता है उस वजह से भी वे लोग नौकरी में आने पर लोगघूस लेते हैं तो इसके जबाब में 34 प्रतिशत ने इस बात से सहमति जाहिर की जबकि 66 प्रतिशत इससे सहमत हीं थे। कर्मचारियों से जब यह पूछा गया कि क्याआप मानते हैं कि भ्रष्टाचार की शुरूआत उपर से होती है और यदि  उपर से भ्रष्टाचा से बंद हो जाए तो नीचे भी भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा तो इसके जबाब में केवल 37प्रतिशत ने हां कही जबकि 63 प्रतिशत ने इसे नहीं स्वीकार किया।

जनसेवकों से जब यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि जनता भी पना काम या तो गलत तरीके से या फि  जल्दी कराना चाहती है इसलि वह घूस देती हैतो इस सवाल पर 65 प्रतिशत सर्वेक्षु सरकारी कर्मचारियों ने कहा कि हां वह ल्दी काम करानेे के लिए घूस देती है, 17 प्रतिशत ने कहा कि वह गलत का केलिए घूस देती है जबकि 23 प्रतिशत ने कहा कि जनता  दोनो के लिए घूस देती है। सर्वेक्षू सरकारी सेवकों से जब यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि जनता कोपने वाजिब काम के लिए भी घूस देना पड़ता है तो 65 प्रतिशत ने हा कि हां यह सही है जबकि 35 प्रतिशत ने कहानहीं ऐसा नहीं है जनसेवकों से यह पूछा गयाकि क्या आपको खुद कभी अपना काम कराने के लिए किसी दफतर में घूस देना पडा है तो हैरतअंगेज बात ये थी कि 59 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों  ने कहां  हां ,उन्हें भी घूस देना पड़ा जबकि 41 प्रतिशत सर्वेक्षुओं को इस तरह के अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा। 

जनसेवकों से जब यह पूछा गया कि  क्या आप मानते हैं सूचना-प्रौद्योगिकी के ज्यादा से ज्यादा पयोग और सूचना का अधिकार  जाने से भ्रष्टाचार पर अंकुशलगा है तो इसके जबाब में 90 प्रतिशत ने माना हां ऐसा हुआ है जबकि सिर् 10 प्रतिशत ने कहा ऐसा नहीं है सर्वेक्षू जनसेवकों से जब यह प्रश्र पूछा गया कि क्याआप चाहते हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बड़े अधिकारियों की विवेकाधीन शक्तियों पर अंकुश लगाई जाए तो 40 प्रतिशत ने इस प्रश्न पर  हां और 60प्रतिशत ने इस पर नही कहा।

जब इनसे यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि सरकारी सेवाओं में निजी क्षेत्र  की तरह सेवा शर्तें अपनाये जाने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा तो 67 प्रतिशत नेइसके जबाब में  हां और 33 प्रतिशत ने इस पर  नहीं कहा।

जब इनसे यह पूछा गया कि आपकी नज में एक सरकारी कर्मचारी मे कौ कौन से गुण होने चाहिए तो आम जनता के प्रति संवेदनशील होने के पक्ष में सबसेज्यादा 20 प्रतिशत ने तथा इतने ने ही ईमानदार  नाजायज कमाइ से दूर रहने के गु को माना। जबकि 21 प्रतिशत ने अनुशासन को, 5 प्रतिशत ने कानूनपरस्ती  देशभक्ति को तथा 34 प्रतिशत ने उपरोक्त सभी गुणों के एकसाथ पक्ष में अपनी सहमति जाहिर की। सर्वेक्षू जनसेवकों से जब यह पूछा गया कि यदिआपको महसूस हो कि कोई जनता ईमानदार और जरूरतमंद है पर नियम-कानून की वजह से उसकी सहायता नहीं हो पा रही है तो उस स्थिति में क्या आप उसकीसहायता करेंगे तो इसके जबाब में 55 प्रतिशत ने कहा,  हां करेंगे जबकि 28 प्रतिशत ने इससे इनकार किया। जब जनसेवकों से यह पूछा गया कि क्या आपको ऐसाकभी अनुभव हुआ है तो 17 प्रतिशत ने कहा हांऐसा उन्होने किया है जबकिं 83 प्रतिशत ने कहा नहीं 

सर्वेक्षू जनसेवकों से अंत में यह पूछा गया कि आपकी नजर में भ्रष्टाचार दूर करने के लिए क्या क्या किया जाना चाहिए तो सर्वाधिक 40 प्रतिशत  ने कहा किप्रशासनिक अधिकारों का विकेन्द्रीकरण होइसके बाद 19 प्रतिशत ने कहा कि इमानदार कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पुरष्कार दिये जा, 18 प्रतिशत ने कहाकि कर्मचारियों को जनोन्मुखी कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाए, 13 प्रतिशत ने कहा कि उत्पादकता और कार्यक्षमता का लक्ष्य-निर्धारण हो तथा 10 प्रतिशत नेकहा कि  इनमें से सभी को लागू किया जाए।

भ्रष्टाचार सर्वेक्षण प्रश्नावली /सरकारी कर्मचारी/अधिकारी

आपकी नजर में इनमे से देश की सबसे बड़ी समस्या कौन है?

 बेरोजगारी ---33 प्रतिशत

 गरीबी ---21

  आतंकवाद---20

 भ्रष्टाचार---18

  निरक्षरता---8

क्या आप मानते हैं कि देश और समाज की बाकी सारी समस्याओं   वजूद भ्रष्टाचार की वजह से है।

   हां ---66 प्रतिशत

   नहीं----34

आपकी नजर में भ्रष्टाचार की मुख्य वजह क्या है?

  न्यायालय में भ्रष्टाचार की सुनवाइ और फैसलों में देरी --35 प्रतिशत

  जनता में शिक्षा-जागरूकता का अभाव --25

 भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक संरक्षण---25

 समाज में बढ़ती भौतिकवादी संस्कति--8

  राजनीतिक इच्छा-शक्ति का अभा---5 

 भ्रष्टाचार विरोधी कड़े कानून का अभाव---2

क्या आप मानते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी नियम-कानून की आड़ मेें अनपढ़ जनता का शोषण करते हैं।

  हां---60 प्रतिशत

  नहीं---40

आपकी नजर में ईमानदार और बेईमान कर्मचारियों का किसका प्रतिशत ज्यादा है।

 ईमानदार--60 प्रतिशत

    बेइमान--23

 मालूम नहीं--17

क्या आप मानते हैं कि सरकारी कर्मचारियों में घूसखोरी के लिए कम वेतन  सुविधाएं भी जिम्मेदार हैैं।

 हां ---36 प्रतिशत

नहीें----64 प्रतिशत

क्या आप मानते हैं कि पढ़ाई  नौकरी पाने में जो खर्च पड़ता है उस वजह से भी नौकरी में आने पर लोग घूस लेते हैं।

  हां ---34 प्रतिशत

  नहीं---66 प्रतिशत

क्या आप मानते हैं कि भ्रष्टाचार की शुरूआत उपर से होती है?गर उपर से भ्रष्टाचार से बंद हो जाए तो नीचे भी भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा।

हां--37 प्रतिशत    नहीं---63 प्रतिशत

 

क्या आप मानते हैं कि जनता भी अपना काम या तो गलत तरीके से या फि  जल्दी कराना चाहती है इसलि वह घूस देती है।

  गलत काम केलिए---17 प्रतिशत

  जल्दीेकेलिए---65 प्रतिशत

  दोनो के लिए---23 प्रतिशत

10 क्या आप मानते हैं कि अपने वाजिब काम के लिए भी जनता को घूस देना पडता है।

  हां--65 प्रतिशत

  नहीं--35 प्रतिशत

11 क्या आपको खुद कभी अपना काम कराने के लिए किसी दफतर में घ्ूा देना पडा है।

  हां --59 प्रतिशत

 नहीं---41 प्रतिशत

12 क्या आप मानते हैं सूचना-प्रौद्योगिकी के ज्यादा से ज्यादा उपयोग होने और सूचना का अधिकार  जाने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

  हां ---90 प्रतिशत

  नहीं ---10 प्रतिशत

13 क्या आप चाहते हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बड़े अधिकारियों की विवेकाधीन शक्तियों पर अंकुश लगाई जाए

   हां ---40 प्रतिशत

  नहीं---60 प्रतिशत

14 क्या आप मानते हैं कि सरकारी सेवाओं में निजी क्ष़़ेत्रा की तरह सेवा शर्तें अपनाये जाने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा

    हां--67 प्रतिशत

   नहीं---33 प्रतिशत

15 आपकी नजर में एक सरकारी कर्मचारी मे कौन कौन से गुण होने चाहिए।

  आम जनता के प्रति संवेदनशील--20 प्रतिशत

  इमानदार  नाजायज कमाइ से दू--20 प्रतिशत

 कानून परस्त  देशभक्त--5 प्रतिशत

 अनुशासन---21 प्रतिशत

 इनमे से सभी--34 प्रतिशत

16 यदि आपको महसूस हो कि कोई जनता ईमानदार और जरूरतमंद है पर नियम-कानून की वजह से उसकी सहायता नहीं हो पा रही है तो उस स्थिति में आपउसकी सहायता करेंगे।

   हां--55 प्रतिशत

  नहीं--28 प्रतिशत  

1 7  क्या आपको कभी ऐसा अनुभव हुआ है---

हां---17 प्रतिशत

नहीं---83 प्रतिशत

18 आपकी नजर में भ्रष्टाचार दूर करने के लिए क्या क्या किया जाना चाहिए ?

 प्रशासनिक अधिकारों का विकेन्द्रीकरण--40 प्रतिशत

  उत्पादकता और कार्यक्षमता का लक्ष्य-निर्धारण ---13 प्रतिशत

 कर्मचारियों को जनोन्मुखी कार्य करने का प्रशिक्षण--18 प्रतिशत

  इमानदार कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पुरष्कार--19 प्रतिशत

 इनमें से सभी--10 प्रतिशत

 

 

उद्योग जगत भी मानता है कि मिलावट सबसे बड़ी समस्या है।

वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मनोज द्वारा लिखित पुस्तक ए क्रूसेड अगेंस्ट करप्शन ऑन दी न्यूट्रल पाथ के सर्वेक्षण अध्याय के अंतर्गत भ्रष्टाचार पर उद्योगजग ने मिलावट को सबसे बड़ा आर्थिक अपराध माना। व्यसायियों के सर्वेक्षण के दौरान उनसे भी यही सवाल पूछा गया कि आपकी नजर में सबसे ज्यादा भ्रष्टकौन है तो इनमे से भी सर्वाधिक 15.5 प्रतिशत ने  नेताओं को, 14.4 प्रतिशत ने पुलिस को, 13.9 प्रतिशत  ने अफ सरों को, 13.9 प्रतिशत ने खुद उद्योगपति/ व्यवसायी को, 12.2 प्रतिशत ने वकीलों को, 11.2 प्रतिशत ने आयकर अधिकारियों को, 10.6 प्रतिशत ने सेल्स टैक्स आफिसरों को, 8.2 प्रतिशत ने बैंकरों को भ्रष्टमाना। सर्वेक्षण के दौरान  इनसे यह प्रश्र पूछा गया कि पकी नजर में उद्योग जगत में सबसे ज्यादा भ्रष्ट कौन है तो 25.7 प्रतिशत ने बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को, 24.7 प्रतिशत ने डिस्ट्रीब्यूटर  दूकानदारों को, 20.6 प्रतिशत ने फैक्टी वर्करों को तथा 13.4 प्रतिशत ने घरेलू मैन्युफैक्चररों को भ्रष्ट माना 

इस प्रश्र पर कि विभिन्न आर्थिक अपराधों में से आप किसे सबसे गंभीर अपराध मानते हैं तो सर्वाधि 29.4 प्रतिशत ने  मिलावट को, 17.6 प्रतिशत ने टैक्स चोरीको, 17.5 प्रतिशत ने कम माप-तौल को, 17.4 प्रतिशत  डूप्लीकेट सामानों के निर्माण और उसकी बिक्री तथा 17.3 प्रतिशत व्यसायियों ने ज्यादा प्रोफि  मार्जिनरखने को बड़ा आर्थिक अपराध माना।

सर्वेक्षू व्यवसायियों से जब यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि उपरोक्त सभी अपराधों के लिए देश में कड़े कानून और सक्षम शीनरी का अभाव है तो इसकेजबाब में 90 प्रतिशत ने हां और 9.9 प्रतिशत ने नही कहा।

जब इनसे यह पूछा गया कि आपने अपने व्यावसायिक जीवन में कभी कोई काम कराने के लिये घूस /नाजायज पैसा दिया है तो इसके जबाब में 70 प्रतिशत ने कहाकि कि हांन्हें ऐसा करना पड़ा जबकि 30 प्रतिशत ने कहा उन्हें अबतक ऐसा नहीं करना पड़ा

जब उनसे यह पूछा गया कि आपने कि विभाग को सबसे ज्यादा नाजायज पैसा या घूस दिया तो 19.4 प्रतिशत ने कहा पुुलिस को, 15.1 प्रतिशत ने माप.-तौलइन्सपेक्टर को, 15.1 प्रतिशत ने सेल्स/एक्साइज विभाग को, 14.9 प्रतिशत ने  लेबर इंसपेक्टर को, 13.6 प्रतिशत ने बैंक कर्मचारी को और 10.7 प्रतिशत नेनगरपालिका कर्मचारी को रिश्वत देने की बा स्वीकारी।

सर्वेक्षण के दौरान जब यह पूछा गया कि क्या आपको कभी कंपनी रजिस्टेशन कराने मे घूस देना पड़ा तो 21.8 प्रतिशत ने कहा  हां ,सा करना पड़ा जबकि 78.9 प्रतिशत को ऐसा नहीं करना पड़ा।

जब व्यवसायियों से सर्वेक्षण के दौरान यह प्रश्र किया गया कि क्या कभी आपको बैंक से कर्ज लेने में नाजायज / घूस देना पड़ा तो 25 प्रतिशत ने कहा हां देना पड़ा तथा 75 प्रतिशत ने कहा नहीं देना पड़ा। 

सर्वेक्षण के दौरान जब व्यवसायियों से यह प्रश्र पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि व्यवसायी  उद्योगपतियों में मुनाफखोरी की प्रवृति बहुत ज्यादा बढ़ गई है तोइस पर 76.6 प्रतिशत ने हां तथा 23.प्रतिशत ने इसपर नहीं कहा। जब इनसे यह पूछा गया कि क्या आपने कभी आय/निगम कर की अदायगी की है तो इस पर37.5 प्रतिशत ने   हां कहा जबकि 62.5 प्रतिशत ने कहा नहीं उन्होंने इसकी अदायगी नहीं की है।

जब इनसे यह पूछा गया कि आपकी नज में देश में बाजार अर्थव्यवस्था अपनाये जाने के बाद से भ्रष्टाचार में कमी हुई है तो इस प्रश्र के उत्तर में 53.3 प्रतिशत नेकहा,  हां इसमे कमी आई है जबकि 46.6 प्रतिशत ने कहाइसमे मी नहीं आई है।

सर्वेक्षण में व्यवसायियों से  यह पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि देश में नयी आर्थिक नीति के आगमन के बाद भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है तो 73.3 प्रतिशतने कहा कि हां इसमे बढ़ोत् तरी हुई है जबकि 26.6 प्रतिशत ने हा कि इसमे कमी आई है।

व्यवसायियों से यह पूछा गया कि पिछले एक दशक में क्या आप मानते हैं कि शेयर  पूंजी बाजार में भ्रष्टाचार में काफी  बढोतरी हु है तो हां के पक्ष में 78.1 प्रतिशत लोगों ने तथा नहीं-के पक्ष में 21.9 प्रतिशत सर्वेक्षुओं ने अपना मत दिया।

उद्योगपतियो से जब यह पूछा गया कि उद्योग जगत में भ्रष्टाचार  अंकुश लगाने के लिये आपके सबसे बेहतर सुझाव क्या हैं तो सर्वाधिक 21 प्रतिशत ने कहा किकारपोरेट नैतिकता को मुश्तैदी से बहा किया जाएइसके बाद 20.1 प्रतिशत  ने कहा कि कर-प्रणाली को तर्कसंगत बनाया जाए, 19.3 प्रतिशत ने कहा किअर्थव्यवस्था में इंसपेक्टर राज की पूरी समाप्ति हो, 19.2 प्रतिशत ने कहा कि उद्योग जगत में कम्पीटिशन को ज्यदा बढ़ावा दिया जाए तथा 19.1 प्रतिशत नेउपभोक्ता अधिकारों को व्यापक बनाये जाने की बात कही।

 

भ्रष्टाचार सर्वेक्षण प्रश्नावली /उद्योगपति व्यवसायी  दुकानदार

 

आपकी नजर में सबसे ज्यादा भ्रष्ट कौन है?

  नेता---15.5 प्रतिशत

  पुलिस-14.4

  अफ सर---13.9 प्रतिशत             

  उद्योगपतिव्यवसायी---13.9

  वकील---12.2

  आयकर अधिकारी--11.2 प्रतिशत

  सेल्स टैक्स आफि सर--10.6 प्रतिशत

  बैंकर--8.2 प्रतिशत

आपकी नजर में उद्योग जगत में सबसे ज्यादा भ्रष्ट कौन है

   बहुराष्ट्रीय कम्पनी -25.7 प्रतिशत

  डिस्टीब्यूटर  दूकानदार ---24.7 प्रतिशत

  फैक्टी वर्कर --20.6 प्रतिशत

  घरेलू मैन्युफैक्चरर---13.4 प्रतिशत

               

निम्नलिखित आर्थिक अपराधों में से किसे सबसे गंभीर अपराध मानते हैं  मिलावट---29.4 प्रतिशत

 टैक्स चोरी---17.6 प्रतिशत

  कम माप-तौल---17.5 प्रतिशत

  डूप्लीकेट सामानों का निर्मा और उसकी बिक्री--17.4 प्रतिशत

  ज्यादा प्रोफि  मार्जिन रखना---17.3 प्रतिशत

 

क्या आप मानते हैं कि उपरोक्त सभी अपराधों के लिए देश में कड़े कानून और सक्षम मशीनरी का अभाव है।

 हां--90 प्रतिशत

 नहीं--9.9 प्रतिशत

 

आपने अपने व्यावसायिक जीवन में कभी कोई काम कराने के लिये घूस /नाजायज पैसा दिया है।

  हां---70 प्रतिशत

   नहीं---30 प्रतिशत

आपने किस विभाग को सबसे ज्यादा नाजायज पैसा या घूस दिया

   पुुलिस---19.4 प्रतिशत

   माप.-तौल इन्सपेक्टर---15.प्रतिशत

   सेल्स/एक्साइज विभाग---15.प्रतिशत

   लेबर इंसपेक्टर---14.9 प्रतिशत

   बैंक कर्मचारी--13.6 प्रतिशत

    नगरपालिका कर्मचारी---10.प्रतिशत

 

7              क्या आपको कभी कंपनी रजिस्टेशन कराने मे घूस देना पड़ा 

    हां--21.8 प्रतिशत

    नहीं---78.9 प्रति

8              क्या कभी आपको बैं से कर्ज लेने में नाजायज / घू देना पडा  हां---25 प्रतिशत

नहीं---75 प्रतिशत

क्या आप मानते हैं कि व्यवसायी  उद्योगपतियों में मुनाफ खोरी की प्रवृति बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

हां ---76.6 प्रतिशत

नहीं---23.3 प्रतिशत

10           क्या आपने कभी आय/निगम कर की अदायगी की है 

    हां----37.5 प्रतिशत

   नहीं--62.5 प्रतिशत

11           आपकी नजर में देश में बाजार अर्थव्यवस्था अपनाये जाने के बाद से भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी/कमी हुई है।

    हां----53.3 प्रतिशत

   नहीं--46.6 प्रतिशत

12           क्या आप मानते हैं कि देश में नयी आर्थिक नीति के आगमन के बाद भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है  

    हां----73.3 प्रतिशत

   नहीं--26.6 प्रतिशत

13           पिछले एक दशक में क्या आप मानते हैं कि शेयर  पूंजी बाजार में भ्रष्टाचार में का  बढोतरी हुई है। 

    हां----78.1 प्रतिशत

   नहीं----21.9 प्रतिशत

14           उद्योग जगत में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये आपके सबसे बेहतर सुझाव क्या हैं?

 कारपोरेट नैतिकता को मुश्तैदी से बहाल किया जाए--21 प्रति

 कर-प्रणाली को तर्कसंगत बनाया जाए--20.1 प्रतिशत  अर्थव्यवस्था  इंसपेक्टर राज की पूरी समाप्ति --19.3 प्रतिशत

   उद्योग जगत में कम्पीटिशन को ज्यदा बढ़ावा दिया जाना--19.2 प्र

  उपभोक्ता अधिकारों को व्यापक बनाया जाए--19.1 प्रतिशत

 

 

 

स्वयंसेवी समूह भ्रष्टाचार को ही देश की सबसे मुख्य समस्या मानते है

वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मनोज द्वारा लिखित पुस्तक ए क्रूसेड अगेंस्ट करप्शन ऑन दी न्यूट्रल पाथ के सर्वेक्षण अध्याय के अंतर्गत सर्वेक्षण का पांचवांसंवर्ग स्वयंसेवी समूहों का था जिसमे गैर सरकारी संगठनमीडियाकर्मी तथा वकीलों को शामिल किया गया था। इनसे पहला सवाल यह पूछा गया कि आपकीनजर में देश की बसे बड़ी समस्या क्या है तो सर्वाधिक 27 प्रतिशत ने  भ्रष्टाचा  को, 23.2 प्रतिशत ने बेरोजगारी को, 19.5 प्रतिशत ने आतंकवाद को, 18.5 प्रतिशत ने  गरीबी को तथा 11.5 प्रतिशत ने महंगाई को सबसे बड़ी समस्या माना।

जब इनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि उपरोक्त समस्यायों की असली वजह गाहे-वगाहे भ्रष्टाचार हीं है तो इसके जबाब में सर्वाधिक 70.8 प्रतिशत ने हां में अपनी सहमति जताई जबकि 29.2 प्रतिशत ने इस पर अपनी असहमति ताई। इनसे जब यह पूछा गया कि  क्या आप मानते हैं कि भ्रष्टाचार कोलेकर देश में व्यापक जन-जागरूकता का अभाव है तो  66.3 प्रतिशत ने हां जबकि 33.6 प्रतिशत ने इस पर ना कहा।

जब इस श्रेणी के सर्वेक्षुओं से यह सवाल किया गया कि  क्या आप मानते हैं कि देश के प्रबुद्ध र्ग के अधिकतर लोग भ्रष्टाचार के सवाल पर हिपोक्रेट यानी कथनीकु करनी कुछ और प्रवृति वाले हैं तो इस पर 77.7 प्रतिशत लोगो ने अपनी रजामंदी जाहिर की जबकि सिर्फ 22.2 प्रतिशत ने इस पर अपनी असहमति जाहिर की।

जब इनसे यह सवाल पूछा गया कि आपकी नजर में भ्रष्टाचार के लिए  सबसे ज्यादा कौन  उत्तरदायी है तो उन्हें दिए गए विकल्पों में 46.8 प्रतिशत ने  विधायिका  यानि सांसद-विधायकों को, 33.4 प्रतिशत ने कार्यपालिका यानि मंत्री-अफ सरों को तथा 19.7 प्रतिशत ने न्यायपालिका यानि जज-वकील को उत्तरदायी बताया।

कौन पेशेवर सबसे ज्यादा भ्रष्ट है तो इस प्रश्र के उत्तर में इस संवर्ग के सर्वाधिक 14.8 प्रतिशत  ने नेता/मंत्री कोइसके बाद दूसरे नंबर पर 8.3 प्रतिशत ने नौकरशाहएवं ईएएस को, तीसरे नम्बर पर 8 प्रतिशत  न्यायाधीशों को, चौथे  नंबर पर 7.6 प्रतिशत ठेकेदारों को, पांचवे नम्बर पर 7.1 प्रतिशत पुलिस को, छठे नम्बर पर 6.8 प्रतिशत  इंजीनियरों को, सातवे  नम्बर पर 6.4 प्रतिशत  डाक्टरों को, आठवे नंबर पर 6.4 प्रतिशत  कलर्क को, नवें नम्बर पर 6.4 प्रतिशत  वकील को, दसवें नम्बर पर 5.1 प्रतिशत पत्रकारों को, ग्यारहवे नंबर पर 4.6 प्रतिशत शेयर-दलालों को, बारहवे नंबर 4.6 प्रतिशत उद्योगपति/बिजनेसमैन को, तेरहवे नम्बर पर 4.5 प्रतिशत कारीगरों को, चौदहवे नम्बर पर 4.3 प्रतिशत अध्यापकों को तथा पन्द्रहवे नंबर पर 4.3 प्रतिशत कलाकारों को भ्रष्ट मानता है।

जब इनसे यह पूछा गया कि आपकी नज में दिये गए विकल्पों में कौन सा तत्व भ्रष्टाचार के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है तो इस पर 24.6 प्रतिशत ने कहा किसामाजिक राष्ट्रीय जीवन में धनबल का बढ़ता प्रभूत्व, 23.7 प्रतिशत ने कहा कि निजी सम्पत्ति की महत्तवाकांक्षा, 19.9 प्रतिशत ने कहा कि भ्रष्टाचार-उन्मूलन कीराष्ट्रीय इच्क्षाशक्ति का अभाव,17 प्रतिशत ने कहा कि आम जनता मे जागरूकता का अभाव तथा 14.6 प्रतिशत ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर राष्टीय नेतृत्व कालचर रवैया भ्रष्टाचार के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है।

जब इन इस वर्ग के सर्वेक्षुओं से यह पूछा गया कि भ्रष्टाचार को लेकर कोर्ट की अवमानना का कानून क्या आप निरस्त करने के पक्ष में हैं। इसके जबाब में 50.2 प्रतिशत  लोगों ने इस पर अपनी रजामंदी जाहिर की जबकि 49.7 प्रतिशत ने इस पर अपनी अहमति जाहिर की। जब उनसे यह पूछा गया कि  क्या  भ्रष्टाचार-उन्मूलन  को लेकर पूरे देश में एक वार्षिक लक्ष्य निर्घारित करने के पक्ष में हैं  तो इसके जबाब में 72.4 प्रतिशत ने  हां कही जबकि 27.5 प्रतिशत इसके पक्ष में नहींथा।

जब इन सर्वेक्षुओं से यह पूछा या कि क्या आप भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी सुविधा पाने को देश की हर जनता के लिये मौलिक अधिकारों की सूची में शामिल कियेजाने के पक्ष में हैं।  इस प्रश्र के त्तर में 75.3 प्रतिशत  ने इस पर अपनी सहमति जाहिर की जबकि 24.6 प्रतिशत इससे अहमत दिखे।

जब इनसे यह पूछा गया कि आपकी नज में भ्रष्टाचार की रोकथाम का सर्वाधिक बेहतर उपाय क्या है तो दिये गए विकल्पों में सर्वाधिक 27.3 प्रतिशत ने भ्रष्टाचारके विरूद्ध और कडे कानून बनाये जाने के पक्ष में, 20.4 प्रतिशत ने जनता की शिक्षा-जागरूकता में वृद्धि किये जाने को, 18.3 प्रतिशत ने सूचना के अधिका को पूरीतरह से बहाल किये जाने को, 17.4 प्रतिशत ने भ्रष्टाचारियों के सामाजिक बहिष्कार कोतथा 16.5 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार के मुकदमे की सुनवाई में तेजी लाने के पक्षमें अपनी राय रखी।

जब इनसे यह पूछा गया कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध यदि आप को स्वयं किसी तरह की पहल करनी पड़े तो वह दिये गए इन विकल्पों में क्या होगाइसके प्रत्युत्तर मेंर्वाधिक 38.7 प्रतिशत ने पहले स्वयं चरित्रवान बनने के हक मेंसके बाद 19.6 प्रतिशत ने जनता को जागरूक करने में, 15.3 प्रतिशत भ्रष्टाचार-विरोधीनागरिेक समिति के गठन करने में, 13.8 प्रतिशत ने भ्रष्ठाचार कहीं पर घटटे देख उसके संबंधित अधिकारी से शिकायत करने के पक्ष में तथा 12.3 प्रतिशत भ्रष्टाचारकी सूचना तुरत इसकी निगरानी  जां-एजेंसियों को देने के पक्ष में अपनी सहमति दर्शायी।

जब इनसे यह पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि विकास की हर स्की को बनाते समय उसमें होने वाले संभावित भ्रष्टाचार की रोकथाम और भ्रष्ट अधिकारियों केलिये कठो दंड का प्रावधान उसी स्कीम में सम्मिलित किया जाना चाहिएतो इसके जबाब में 76.8 प्रतिशत ने इस सुझाव के पक्ष में अपनी सहमति जताई जबकि23.2 प्रतिशत  इस सुझाव से अहमत थे।

 

भ्रष्टाचार सर्वेक्षण /एनजीओ/मीडिया/सामाजिक कार्यकर्ता/वकील/ध्यापक

1  आपकी नजर में देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है?

 भ्रष्टाचार  ---27 प्रतिशत

 बेरोजगारी---23.2 प्रतिशत

 आतंकवाद----19.5 प्रतिशत  

 गरीबी ---18.5 प्रतिशत

  महंगाई ---11.5 प्रतिशत

2  क्या आप मानते हैं कि उपरोक् समस्यायों की असली वजह गाहे-गाहे भ्रष्टाचार हीं है 

  हां ----70.8 प्रतिशत

  नहीं----29.2 प्रतिशत

3  क्या आप मानते हैं कि भ्रष्टाचार को लेकर देश में व्यापक -जागरूकता का अभाव है  

  हां ----66.3 प्रतिशत

  नहीं----33.6 प्रतिशत

4  क्या आप मानते हैं कि देश के प्रबुद्ध वर्ग के अधिकतर लोग भ्रष्टाचार के सवाल पर हिपोक्रेट यानी कथनी कुछ करनी कुछ और प्रवृति वाले हैं।    हां ----77.7 प्रतिशत

  नहीं----22.2 प्रतिशत

5  आपकी नजर में भ्रष्टाचार के लिए निम्नलिखित में कौन ज्यादा उत्तरदायी है।

   विधायिका  यानि सांसद-विधायक---4श्च6.8 प्रतिशत

  कार्यपालिका यानि मंत्री-अफ सर--33.4 प्रतिशत

   न्यायपालिका यानि जज-वकील---19.7 प्रतिशत

6  निम्नलिखित पेशेवरों में से आपकी नजर में सबसे ज्यादा भ्रष् कौन है?

 नेता/मंत्री--14.8 प्रतिशत

 नौकरशाह एवं आईएएस--8.3 प्रतिशत

 जज---8 प्रतिशत

 ठेकेदार--7.6 प्रतिशत

 पुलिस--7.1 प्रतिशत

 इंजीनियर---6.8 प्रतिशत

 डाक्टर--6.4 प्रतिशत

 कलर्क -6.4 प्रतिशत

  वकील --6.4 प्रतिशत

   पत्रकार--5.1 प्रतिशत

  शेयर-दलाल --4.6 प्रतिशत

 ढ़ उद्योगपति/बिजनेसमैन--4.6 प्रतिशत

  कारीगर--4.5 प्रतिशत

  अध्यापक --4.3 प्रतिशत

  कलाकार--4.3 प्रतिशत

 

7  आपकी नजर में निम्नलिखित में कौन सा तत्व भ्रष्टाचार के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है।

  सामाजिक राष्टीय जीवन में धनबल का बढता प्रभूत्व-24.6 प्रति

  निजी सम्पत्ति की महत्तवाकांक्षा-23.7 प्रतिशत

  भ्रष्टाचार-उन्मूलन की राष्ट्रीय इच्क्षाशक्ति का अभाव--19.9 प्रतिशत

  आम जनता मे जागरूकता का अभाव---17 प्रतिशत

  भ्रष्टाचार को लेकर राष्टीय नेतृत्व का लचर रवैया--14.6 प्रतिशत

 

क्या भ्रष्टाचार को लेकर कोर् की अवमानना का कानून आप निरस् करने के पक्ष में है।

  हां--50.2 प्रतिशत      

 नहीं--49.7 प्रतिशत

9  क्या आप भ्रष्टाचार-उन्मूलन  को लेकर पूरे देश में एक वार्षिक लक्ष्य निर्घारित करने के क्ष में हैं   

  हां--72.4 प्रतिशत      

 नहीं--27.5 प्रतिशत

10 क्या आप देश की हर जनता के लिये भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी सुविधा पाने को मौलिक अधिकारों में शामिल किये जाने के पक्ष में हैं 

  हां--75.3 प्रतिशत      

 नहीं--24.6 प्रतिशत

11           आपकी नजर में भ्रष्टाचार की रोकथाम का सर्वाधिक बेहतर उपाय क्या है?

   भ्रष्टाचार के विरूद्ध और डे कानून -27.3 प्रतिशत

  जनता की शिक्षा-जागरूकता में वृद्धि--20.4 प्रतिशत

   सूचना के अधिकार को पूरी तर से बहाल करना--18.3 प्रतिशत

  भ्रष्टाचारियों का सामाजिक हिष्कार--17.4 प्रतिशत

  भ्रष्टाचार के मुकदमे की सुनवाई में तेजी--16.5 प्रतिशत

12  आप भ्रष्टाचार के विरूद्ध  को स्वयं किसी तरह की पहल करनी पड़े तो उसके लिए सबसे बड़ी पह आपकी क्या होगी?

   पहले स्वयं चरित्रवान बनने का प्रयास करना--38.7 प्रतिशत

   जनता को जागरूक करना--19.6 प्रतिशत

   भ्रष्टाचार-विरोधी नागरिेक समिति का गठन करना--15.3 प्रतिशत

   भ्रष्ठाचार कहीं पर घटटे दे उसके संबंधित अधिकारी से शिकायत करना---13.8 प्रतिशत

   भ्रष्टाचार की सूचना तुरत सकी निगरानी  जांच-एजेंसियों को देना --12.3 प्रतिशत

13 क्या आप चाहते हैं कि विकास की हर स्कीम को बनाते समय उसमें होने वाले संभावित भ्रष्टाचार की रोकथाम और भ्रष्ट अधिकारियों के लिये कठोर दंड काप्रावधान  स्कीम में सम्मिलित किया जाना चाहिए।

  हां---76.8 प्रतिशत

  नहीं--23.2 प्रतिशत