जो लोग आप के आंदोलन को देश में पुलिस की ज्यादतिओ और दिल्ली पुलिस कि ऐठन के खिलाफ का आंदोलन मानते है वे लोग निहायत बेवकूफी कर रहे है/ पुलिस सुधार या राजधानी की पुलिस की बदतमीजी केवल केजरीवाल के मंत्री की ईगो की शांति से नहीं जुडी है / पुलिस की घुश्खोरी और बदतमीजी रोज रोज हजारो की संख्या में जनता झेलती है पर केजरीवाल ने उसको लेकर आंदोलन किया होता तब उसके जनसरोकारों को समझा जा सकता था / यह तो वह अपनी विफलता से लोगी का ध्यान मोड़ने , आरोपो से घिरे मंत्री सोमनाथ पर से मीडिया का ध्यान हटाने तथा पानी बिजली और जनलोकपाल के वादे को लेकर पूरी तरह से एक्सपोस होने से बचने के लिए तथा अगले लोकसभा चुनाब के लिए अपने को लाइमलाइट में लाने का एक हथकंडा बनाया है ,/ एक मीडियाकर्मी होने के नाते मेरी मीडिया से अपील है कि वह कृपया इस केजरीमाल पर अपनी भेड़चाल से बचे
No comments:
Post a Comment