Tuesday, December 24, 2013

यह तो  हमेशा  रहा है कि जब भी कोई उगता सूरज दिखा या किसी का  किसी भी तरह उभार हुआ तो ना केवल जनता बल्कि मीडिया और हमारे विश्लेषक भी बिना उसका दीर्घकालीन अवलोकन किये उसकी खूब जयकार करते रहे  है \ ऐसे में आप पार्टी का भी जो  हर जगह  जयघोष चल रहा है वह कोई असामान्य परिघटना नहीं है \ हलाकि  इस पार्टी की  झपट्टामार शैली  और आम आदमी के प्रति कई प्रतीकात्मक पोस्चरिंग के वावजूद इसकी राजनितिक पहल स्वागत योग्य है क्योकि इस पार्टी ने उन सभी पारमपरिक राजनितिक दलो कि लीक पर चलने वाली राजनितिक शैली का पर्दाफाश किया है और उन्हें यह सोचने के  किया है कि राजनीती में पढ़े लिखे बौद्धिक परिवर्तनकारी लोगो के लिए भी स्थान है / मै आप पार्टी में अभी भी कई आइडोलॉजिकल खामिया दिखता हु साथ ही  उनमे व्यस्था परिवर्तन को लेकर  व्यापक और एक परिपक्व एजेंडा का आभाव देखता हु / परन्तु इन्होने अपनी तवरित और कठोर मिहनत से जो एक अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स का संगठन खरा किया उसकी जितनी भी तारीफ के जाये वह कम है / क्योकि बदलाव के लिए  कितना भी क्रन्तिकारी बौद्धिक पहल आज तक किया गया वह अभी तक जमीं पर उतरना बेहद दुरूह रहा है / मै स्वं य यह पहल पिछले  लोकसभा चुनाव में बलमीकीनगर में कर विफल हो चूका हु / परन्तु आप पार्टी जल्दी में सफलता प्रप्त भले कर चुकी हो परन्तु उन्हें व्यक्तियो के बजाय वयस्था पर चोट करनी चाहिए / 

No comments:

Post a Comment