Saturday, April 30, 2016

बिहार में शराबबंदी लागू करने के बाद नीतीश कुमार अपने को वैसे ही राष्ट्रीय हीरो मान रहे है जैसे केजरी ओड इवन स्कीम लागू करने के बाद। नितीश जी इन कार्यो से आप हीरो नहीं बन सकते , क्योकि यह वैसे ही बिहार की आधी आबादी की यह मांग थी , जिसे आपने स्वीकार किया और एक आदेश से लागू कर दिया। अगर आप समचमुच में राष्ट्रीय हीरो बनना चाहते है तो शराबबंदी के बजाये भ्रस्टाचारबन्दी लागू कर दिखाए फिर आप असल में राष्ट्रीय हीरो बन जायेंगे। पर यह कूबत आप नहीं दिखा पाएंगे। बल्कि आप क्या यह कूबत किसी में नहीं है। भ्रस्टाचार पर तो वही रोक लगा पाएगा जो महर्षि दधीचि की तरह अपनी अश्थियों को प्रदान कर भ्रस्टाचारियों का नाश कर सके। यानी जो पहले अपने घर की सफाई कर पहले अपने को दण्डित कर सके।

No comments:

Post a Comment