केज़री बॉलीवुड के नहीं बल्कि पुरे हॉलीवुड के स्टार है। तभी तो समूची दिल्ली के चप्पे चप्पे पर उनकी तस्वीर चस्पा हो रही है। आम आदमी को ठगने के लिए ओवर शर्ट पहन कर दिल्ली सरकार का खज़ाना खाली कर 500 करोड़ के बजट का स्व प्रचार अभियान। दिल्ली के मतदाता डूब मरो। सदी का सबसे बड़ा फ्रॉड तुम्हारा मुख्यमंत्री है। अभी वह प्रधामंत्री बनने की उड़ान पर है। अभी भी समय है ,उसकी वह गत करो की वह भविष्य में एक पार्षद तक बनने का हौसला न जुटा सके।
No comments:
Post a Comment