Saturday, January 30, 2021

एक भारतीय और हिन्दू होने के नाते मुझे सिख समुदाय पर गर्व है।

 एक भारतीय और हिन्दू होने के नाते मुझे सिख समुदाय पर गर्व है।

प्रान्त पंजाब पर गर्व है। देश की सेना को अरसे से नेतृत्व देने वाले इस कौम पर नाज है।
देश के विभाजन के समय इस कौम द्वारा लाखो निर्दोषों की रक्षा किये जाने पर फक्र है।
और सबसे ज्यादा समूची दुनिया का पेट भरने के लिए चिर संकल्पित इस समागम को सलाम है।
और अभी देश के १५ करोड़ किसान परिवार के करीब ७५ करोड़ लोगों के पिछले पचपन साल से सुलग रहे सवाल को एक ज्वाला का रूप देकर दुनिया के इस सबसे बड़े किसान आंदोलन को आयोजित करने और उस की रहनुमाई करने वाले इस कौम का कोटि कोटि वंदन है।
जिन्होंने इस आंदोलन को कुछ चंद सिरफिरे खालिस्तानी झंडे का हवाला देकर अपनी मोदी भक्ति का प्रमाण देने और देश के करोडो किसानों के वेदना की उपेक्षा की है उन्होंने देश के खिलाफ गद्दारी की है बल्कि मैं कहूंगा की उन्होंने हिंदुत्व की अस्मिता के प्रति भी अपनी भारी बेवकूफी प्रदर्शित की है।

No comments:

Post a Comment