सत्ता , ग्लैमर , शोहरत ,दौलत का नशा इतना खतरनाक होता है की जब तक ये साथ होते है तबतक ज़िन्दगी बड़ी अच्छी लगती है , पर जब ये छूट जाती है , तो यह स्थिति अतिशय दुखदायी और वेदनामयी हो जाती है। अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्रि कलशे की आत्महत्या इसी मनोदशा को दर्शाती है। अंततः ज़िन्दगी में विरक्तिपूर्ण आसक्ति ही शांति संतुष्टि दे सकती है.
No comments:
Post a Comment