Pages

Tuesday, August 19, 2014

विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में खेलना धोनी की भरी विशिष्टता रही है और इस मामले में भारत ही नहीं दुनिआ के वे सबसे बेहतरीन खिलाडी है / पर कप्तान के रूप में अजीबोगरीब फैसले खासकर खिलाड़ियों के शामिल करने के मामले में करते हुए भी उनका भाग्य इसके बावजूद साथ देता आया और उन्होंने टेस्ट, वन डे , वर्ल्ड कप में कई जीते दिलवाई. परंतु भाग्य साथ देना में भी मेरे भाई औसत का नियम लागू होता है / आज धोनी विदेशो में हरने के मामले में बाद से बदतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड बना चुके है / अत हर तरह से परफेक्शन ही निरंतर सफलता दिलवा सकता है / लॉर्ड्स टेस्ट जितने के बाद टीम, , विश्लेषकों और क्रिकेट प्रेमियों में complacency आ गयी और इंग्लैंड के कप्तान कुक की जो आलोचना हो रही थी उसने ऑस्ट्रेलिया की तरह किलर इंस्टिंक्ट दिखाकर लगातार ३ मैच जीत लिए /
विराट धवन गंभीर फॉर्म में नहीं थे परन्तु विजय पुजारा और रहाणे शुरू में अच्च्चे फॉर्म में होते हुए पिछले २ टेस्ट से उन्हें कैसे साप सूंघ गया / यह विफलता सीधे सीधे धोनी के खासमखास कोच की है / आखिर वह क्या कर रहे थे / कैचिंग बैटिंग क्लब टीम से भी घटिया हो गयी थी/ मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया के लिए सहवाग को कप्तान बनाने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है / मुझे लगता है अति क्रिकेट भी भारत के विनाश का कारन है

No comments:

Post a Comment